नई Tata Harrier का नया Dark एडिशन हुआ लांच, जानिए कमाल की कीमत

2024 टाटा हरियर डार्क एडिशन

टाटा मोटर एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा बढ़िया सेफ्टी देने के लिए और रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी की हरियर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय suv है। यह कार भारत में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली SUVs में से एक है। इस SUV में आपको कमाल की परफॉरमेंस और स्पेसियस डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

इस कार की बढ़ती लोकप्रियता को देख इस कार को टाटा कंपनी ने भारत के अंदर एक नए वैरिएंट में लांच किया है। भारत के अंदर टाटा मोटर ने अभी हाल ही में अपनी नई 2024 हरियर डार्क एडिशन को लांच किया है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा प्रीमियम लुक देखने को मिल जाता है। आइये जानते की की क्यों है टाटा की नई 2024 हरियर डार्क एडिशन इतनी ज्यादा खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

Tata Harrier Dark Edition
Tata Harrier Dark Edition

2024 टाटा हरियर डार्क एडिशन में आपको ओबेरोन ब्लैक रंग का एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पियानो ब्लैक रंग की फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है। यह कार 19 इंच के ब्लैकस्टोन एलाय व्हील के साथ आती है। इस कार में आपको स्पोर्ट्स डार्क बैज इसके फ्रंट फेंडर और टेल गेट पे देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मैजेस्टिक डिज़ाइन दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

Tata Harrier Dark Edition
Tata Harrier Dark Edition

2024 टाटा हरियर डार्क एडिशन में आपको 2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 168 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है।

प्रकारटाटा हरियर डार्क एडिशन
इंजन2 लीटर डीजल
पावर (Bhp)168
पीक टार्क (Nm)350
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक
ड्राइविंग मोडतीन प्रकार के

किफायती कीमत

2024 टाटा हरियर डार्क एडिशन भारत के अंदर चार ट्रिम में आती है: पियोर +S, एडवेंचर+, फीयरलेस और फीयरलेस+। इस कार को टाटा ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹24.99 लाख रुपए तक जाती है।

यह भी देखिए: Royal Enfield की सबसे पावरफुल व स्टाइलिश बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment