Tata मोटर ने लांच की सबसे लक्ज़री इंटीरियर के साथ Safari Dark एडिशन

टाटा की नई 2024 सफारी ब्लैक

टाटा मोटर भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई 2024 टाटा सफारी डार्क एडिशन को लांच कर दिया है। यह कार स्टाइलिश और प्रीमियम वैरिएंट है, टाटा की फ्लैगशिप SUV सफारी की। इस कार के डार्क एडिशन में आपको टाटा के इनोवेशन और परफेक्शन का कमिटमेंट देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Tata Safari Dark Edition
Tata Safari Dark Edition

टाटा सफारी डार्क में आपको ओबेरोन काले रंग का एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है । इस कार में जो ग्रिल दी गई है, वो काले रंग की पियानो ग्रिल के साथ आती है। इस कार में आपको 19 इंच का ब्लैकस्टोन एलाय व्हील ऐरो इन्सर्ट के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार में आपो लाल रंग के एक्सेंट हेडलैंप क्लस्टर में, ब्रेक कैलिपर में और सफारी का बैज फ्रंट दूर और टेल गेट पे देखने को मिल जाता है।

इस कार में आपको स्ट्राइकिंग और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको लुक्सुरियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है, जो की ब्लैकस्टोन इंटीरियर थीम के साथ आता है। इस कार में आपको रेड लाथेरेट उपहोल्स्टरी इसके सीट में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको पियानो ब्लैक एक्सेंट वाला स्टाइलिश और मॉडर्न डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Tata Safari Dark Edition
Tata Safari Dark Edition

सफर डार्क एडिशन में आपको 2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 168 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह कार तीन प्रकार के ड्राइव मोड के साथ आती है: इको सिटी और स्पोर्ट। इस कार में आपको 16.14kmpl से लेके 14.04 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

प्रकारसफर डार्क एडिशन
इंजन2 लीटर डीजल
पावर (Bhp)168
पीक टार्क (Nm)350
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक
ड्राइविंग मोडइको, सिटी, और स्पोर्ट
माइलेज (kmpl)16.14 से 14.04 तक

किफायती कीमत

सफारी डार्क एडिशन भारत के अंदर मत्र 20.26 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत से मिलना शुरू हो जाती है। इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत वही 25.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह कार भारत के अंदर अन्य प्रीमियम SUVs से मुकाबला करती है, जैसे की MG हेक्टर प्लस, हुंडई अलकाज़ार और महिंद्रा XUV700। इस कार को टाटा ने बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे भारत में लांच किया है।

यह भी देखिए: नई 2024 Tata Nexon का Dark एडिशन मॉडल हुआ इतनी आकर्षक कीमत पर लांच

Leave a Comment