Tata Harrier फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अब तैयार है अपनी आइकोनिक फ्लैगशिप SUV Harrier का ही एक फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लांच करने के लिए। टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में एक नया टीज़र सोशल मीडियल पे डाला है, जहा पे उन्होंने इस नई फेसलिफ्टेड टाटा हरियर के बारे में बताया है। टाटा मोटर्स की यह नई फेसलिफ्टेड हरियर SUV के अंदर आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी, फीचर्स, परफॉरमेंस और डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस गाडी को टाटा मोटर्स अब जल्द ही भारत में लांच करेगी।
आकर्षक डिज़ाइन
टाटा मोटर्स की नई SUV, Harrier फेसलिफ्ट के अंदर आपको नया फ्रंट देखने को मिल जाता है। जहा पे इस गाडी में आपको टाटा की नेक्सॉन और नेक्सॉन EV से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस गाड़ी के अंदर अब आपको पहले से भी ज्यादा स्लीक ग्रिल दी गई है । इसके अलावा इस गाडी में आपको नई LED DRL स्ट्रिप देखने को मिल जाती है, जो की पुरे बोनट की चौड़ाई तक जाती है। इसके अलावा इसमें आपो नई स्प्लिट LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको नए एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, इसके अलावा इसमें अब आपको रियर में डायनामिक टर्न इंडिकेटर और LED टेल लाइट दी गई है।
मॉडर्न फीचर्स
टाटा मोटर्स ने अपनी इस नई आने वाली टाटा Harrier फेसलिफ्ट में इंटीरियर के अंदर भी बदलाव किये है। इस गाडी के अंदर अब आपको एक नए डिज़ाइन वाला डैशबोर्ड देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इसमें आपको 2 spoke का स्टीयरिंग व्हील भी दिया जायेगा, जो की बैकलिट टाटा लोगो के साथ आएगा। इस SUV के अंदर आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। इस गाडी के अंदर टाटा कंपनी ड्राइवर सीट के लिए एक छे तरीको से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट भी देगी, जो की मेमोरी फंक्शन्स के साथ आएगी।
पावरफुल इंजन
टाटा मोटर्स की नई Harrier फेसलिफ्ट गाडी एक पावरफुल SUV होगी। इस गाडी के अंदर आपको 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला पावरफुल करयोटेक डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। जो की इस गाडी में 168 bhp की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस गाडी में दिया गया इंजन RDE और BS6 2.0 एमिशन नॉर्म्स का भी पालन करेगा। इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस गाडी में 170 PS की पावर और 280 Nm का टार्क पैदा करेगा।
क्या होगी कीमत
टाटा मोटर्स भारत के अंदर अपनी गाड़ियों को शुरू से ही किफायती व सस्ते दाम पे लांच करती आरही है, ताकि भारत के अंदर हर कोई इनकी गाड़ियों को बड़े ही आराम से खरीद सके। टाटा मोटर्स ने अभी तक इस गाडी की कीमत ऑफिशियली नहीं बताई है, पर कुछ सूत्रों के अनुसार इस गाडी की कीमत भारत में 15 लाख रुपए से शुरू होके 24 लाख रुपए तक जाएगी। टाटा कंपनी अपनी इस गाडी को जल्द ही अब 6 अक्टूबर 2023 को भारत में लांच करेगी।
यह भी देखिए: 2024 Maruti Swift आगई सबके सामने, देखिए नए फीचर व पावर