TVS Radeon बाइक मिलेगी केवल ₹1,700 की EMI पर

TVS Radeon मोटरसाइकिल

अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, जो की स्टाइल, कम्फर्ट और एफसीएनसी का एक शानदार ब्लेंड लेके आये, तो आपके लिए TVS Radeon एक बहुत बढ़िया मोटरसाइकिल होगी। TVS मोटर, एक जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी शानदार टू व्हीलर्स के लिए जानी जाती है। TVS Radeon एक 110 CC की कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो की TVS मोटर्स दवारा लांच की गई है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको शानदार फीचर्स, परफॉरमेंस और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर्स और डिज़ाइन

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon एक स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस गाडी के अंदर आपको क्रोम की फिनिश देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको ड्यूल टोन सीट दी गई है, जो की इस गाडी के लुक्स को और भी ज्यादा बढ़िया बना देती है। TVS radeon मोटरसाइकिल के अंदर आपको स्टर्डी व दुर्बल बॉडी देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको 180 mm की उची ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। TVS Radeon के अंदर आपको USB चार्जिंग पॉइंट देखने को मिल जाता है।

यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर सात अलग अलग रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी के भारत में तीन अलग अलग वैरिएंट देखने को मिल जाते है। TVS Radeon भारत की सबसे ज्यादा आकर्षक फीचर्स वाली मोटरसाइकिल है। इस गाडी के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की रफ़्तार, फ्यूल लेवल, सर्विस इंडिकेटर, क्लॉक और रियल टाइम माइलेज जैसी कई सारी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको TVS Radeon मोटरसाइकिल में आपको LED DRL भी देखने को मिल जाती है।

पावरफुल इंजन

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon के अंदर आपको 4 स्ट्रोक वाला दुरा लाइफ इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक 109.7 cc का इंजन है, जो की 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन में आपको इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-FI) टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। जो की इस मोटरसाइकिल में बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और स्मूथ परफॉरमेंस लेके आती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 4 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है। माइलेज की बात करी जाये, तो यह मोटरसाइकिल बड़े ही आराम से 79.3 kmpl की माइलेज देदेती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

TVS मोटर शुरू से ही भारत के अंदर अपनी टू व्हीलर्स को बड़े ही किफायती व सस्ते दाम पे लांच करती आरही है। TVS की radeon मोटरसाइकिल भी भारत के अंदर बड़े ही किफायती दाम पे उतरी गई है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹62,405 से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹80,094 रुपए तक जाती है। इसके अलावा TVS मोटर ने इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
बेस एडीशन BS6₹ 62,405₹ 1,798 (36 महीने)₹ 21,714
ड्यूअल टोन एडीशन ड्रम₹ 79,263₹ 2,185 (36 महीने)₹ 24,775
ड्यूअल टोन एडीशन डिस्क₹ 83,227₹ 2,300 (36 महीने)₹ 25,686

यह भी देखिए: OLA Cruiser इलेक्ट्रिक बाइक लांच होगी इतनी बढ़िया कीमत पर

Leave a Comment