Suzuki भारत में लांच करेगा अपनी नई सुपरबाइक

Suzuki V Strom 1050

अगर आप आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की किसी भी प्रकार के टेर्रिन और परिस्तिथि में चलाई जा सके, जो कम्फर्ट और परफॉरमेंस का बढ़िया कॉम्बिनेशन लेके आये। तो आपके लिए सुजुकी की जल्द ही आने वाली मोटरसाइकिल V strom 1050 एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। यह मोटरसाइकिल असल में सुजुकी की V strom सीरीज की नई मोटरसाइकिल होगी।

सुजुकी की V strom सीरीज 2002 से ही सभी एडवेंचर राइडर की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल रही है। V strom 1050 असल में सुजुकी की फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक है, जो की कई सारे फीचर्स और इम्प्रोवेमेन्ट्स के साथ आती है, जो की इस मोटरसाइकिल को वर्सटाइल और योग्य मोटरसाइकिल बनाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

सुजुकी V strom 1050
सुजुकी V strom 1050

V Strom 1050 में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की सुजुकी की पुरानी रैली और ऑफ रोड मोटरसाइकिल जैसे DR बिग और DR Z से प्रेरती होके बनाया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और एंगुलर फ्रंट फायरिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको रैली मोटरसाइकिल जैसी बीक और बड़ी विंडस्क्रीन देखने को मिल जाती है। सुजुकी V strom 1050 में आपको स्लीक और मुसुक्लर बॉडी दी गई है, जो की नैरो और एर्गोनॉमिक सीट, टेपरएड टेल सेक्शन और लगेज रैक जैसे डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच की जाएगी।

V strom 1050 में आपको लाइटवेट और रिजिड ट्विन स्पार एल्युमीनियम फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को बढ़िया स्टेबिलिटी और अगिलिटी प्रदान करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको अडजस्टेबले इनवर्टेड फोर्क और लिंक टाइप रियर शॉक सुपेन्शन देखने को मिल जाते है। सुजुकी ने अपनी इस मोटरसाइकिल में 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील भी दिया है, जो की कास्ट एल्युमीनियम से बनाया गया है और उसमे टियूबलेस्स टायर का इस्तेमाल किया जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

सुजुकी V strom 1050
सुजुकी V strom 1050

सुजुकी की V strom 1050 में आपको पावरफुल 1037 cc का लिक्विड कूल्ड v ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 107.4 PS की पावर को 8500 rpm पे और 100 Nm के पीक टार्क को 6000 rpm पे पैदा करता है। इस इंजन में आपको ड्यूल स्पार्क प्लग सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की कामबाशं एफिशिएंसी को बढ़ाता है और एमिशन को कम करता है।

इसके अलावा इस इंजन में आपको सुजुकी क्लच असिस्ट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। V strom 1050 में आपको 20 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 20.4 kmpl की माइलेज दी जाएगी।

मॉडलसुजुकी V strom 1050
इंजन1037 cc लिक्विड कूल्ड v ट्विन
पावर (PS)107.4 PS (8500 rpm पे)
टार्क (Nm)100 Nm (6000 rpm पे)
स्पार्क प्लग सिस्टमड्यूल स्पार्क प्लग सिस्टम
क्लच असिस्ट सिस्टमसुजुकी क्लच असिस्ट सिस्टम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी20 लीटर
माइलेज20.4 kmpl

क्या होगी कीमत

सुजुकी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी मोटरसाइकिलो किफायती कीमत पे उतारते आई है। V strom 1050 असल में इस कंपनी की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। भारत के अंदर इस मोटरसाइकिल की कीमत लको लेके ऐसा माना जा रहा है, की इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹14.40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो यह मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल कहेलायेगी। यह मोटरसाइकिल BMW F900 XR, ट्राइंफ टाइगर 900 और दुकाती मल्टीस्ट्राडा 950 जैसी मोटरसाइकिलो से मुकाबला करेगी

यह भी देखिए: 100km रेंज के साथ लांच हुआ सस्ता FLycon Bright इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment