सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई भारत में लांच, जानिए कीमत और EMI प्लान

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट भारत के अंदर इस वक्त बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर क्लीन, गरी और किफायती अल्टरनेटिव है, कन्वेंशनल पेट्रोल स्कूटर के। इलेक्ट्रिक स्कूटर की इससे बढ़ते मार्किट को देख सिंपल एनर्जी ने भारत के अंदर अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट को लांच किया है। यहाँ इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सरल और स्मार्ट अर्बन मोबिलिटी सलूशन देने के लिए बनाई गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

सिंपल डॉट वन
सिंपल डॉट वन

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको शार्प LED हेडलाइट, बड़ी बूट स्पेस और USB चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस गाडी की स्पीड, ट्रिप, बैटरी लेवल अतियादी जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है। इस स्कूटर में आपको रिमोट एक्सेस, OTA अपडेट, राइड स्टेटिस्टिक और रिमोट अलर्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

सिंपल डॉट वन
सिंपल डॉट वन

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 8.5 kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह दमदार इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 72 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 105 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 0 से 40 kmph की की रफ़्तार को मत्र 2.77 सेकंड में पार कर जाती है।

इस स्कूटर में आपको तीन प्रकार के अलग अलग राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट्स। इस स्कूटर के अंदर एक 3.7 kwh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। इस बैटरी के चलते इस स्कूटर में आपको 160 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। यह इल्क्ट्रिक स्कूटर मत्र 4 घंटे में 0 से 100% तक पूरी चार्ज हो सकती है।

विशेषताएँमाप
इलेक्ट्रिक मोटर8.5 kw
पीक टार्क72 Nm
टॉप स्पीड105 kmph
त्वरण (0 से 40 kmph)2.77 सेकंड
राइडिंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट्स
बैटरी क्षमता3.7 kwh
रेंज160 km
चार्जिंग समय4 घंटे

किफायती कीमत

सिंपल एनर्जी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी टू व्हीलर को किफायती कीमत पे बेचती आरही है। सिंपल एनर्जी ने अपनी इस स्कूटर के साथ भी ऐसा ही किया है। सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹99,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस स्कूटर में आपको ३ साल की वारंटी बैटरी और मोटर पे और बाकि पुर्जो पे 1 साल की वारंटी देखने को मिल जाती है। सिंपल एनर्जी भारत के अंदर अपनी सिंपल डॉट इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी लॉच करि है। जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटEMI (60 महीने)
₹ 20,000₹ 3,200
₹ 25,000₹ 3,000
₹ 30,000₹ 2,800
₹ 35,000₹ 2,600
₹ 40,000₹ 2,400

Leave a Comment