हुंडई Stargazer MPV जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

हुंडई Stargazer MPV

हुंडई एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों में मॉडर्न फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन देने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई MPV को लांच करने वाली है। इस नई आने वाली MPV कार का नाम हुंडई Stargazer होगा। यह एक प्रीमियम MPV होगी, जो की भारत के अंदर किआ करेन्स, टोयोटा ृमिओं और हौंडा एलेवट जैसी MPV से मुकाबला करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

1 29
हुंडई Stargazer

हुंडई Stargazer को एक अनोखे डिज़ाइन वाली स्टाइलिश MPV होगी। इस कार में आपको वही प्लेटफार्म का इस्तेमाल होते दिखने वाला है, जो की हुंडई क्रेटा में दिया जाता है। हलाकि यह एक लॉन्ग व्हीलबेस वेर्सिओ होगा, जो की और भी ज्यादा उच्ची रूफ लाइन के साथ आएगा। स्टारगेज़र में आपको प्रीमियमनेस और स्पेसियसनेस की कोई भी कामी देखने को नहीं मिलती है। इस कार के फ्रंट में आपको पैरामीट्रिक ग्रिल, वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलैंप के साथ देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको स्कूलपतेड़ बोनट भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

2 28
हुंडई Stargazer

हुंडई स्टारगेज़र भारत के अंदर 1.5 लीटर वाले पेट्रोल इंजन के विकल्प में आएगी। यह दमदार इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैन्युअल या CVT गियरबॉक्स का विकल्प भी देखने को मिल जायेगा। Stargazer में आपको तीन पारकर के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जायेंगे : इको, नार्मल और स्पोर्ट। इस कार में आपको 50 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक भी दिया जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 550 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाएगी।

पैरामीटरविवरण
गाड़ी का नामहुंडई स्टारगेज़र
इंजन विकल्प1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
पावर115 PS
पीक टार्क144 Nm
गियरबॉक्स विकल्प6 स्पीड मैन्युअल या CVT
ड्राइविंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट
फ्यूल टैंक क्षमता50 लीटर
बूट स्पेस550 लीटर

मॉडर्न फीचर्स

हुंडई की Stargazer MPV में आपको ऐसे कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले है, जो की इस कार में कम्फर्ट, कन्वेनैंस, साफे और एंटरटेनमेंट को और भी ज्यादा बड़ा देते है। इस कार के अंदर आपको एक बड़ी टच स्क्रीन मिलने वाली है, जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम का ही हिस्सा होगी। इसके अलावा इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, अतियादी जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

क्या होगी कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर हमेशा ही अपनी सारी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हुंडई अपनी आने वाली नई stargazer MPV को भी भारत में बहुत ही ज्यादा सस्ते और किफायती दाम पे लांच करेगी। इस गाडी को लेके ऐसा माना जा रहा है की इसकी कीमत भारत के अंदर ₹10 लाख रुपए से शुरू होक ₹17 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

Leave a Comment