2023 यामाहा R3 हुई भारत में लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

2023 यामाहा R3

यामाहा एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड और स्टाइलिश मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। यामाहा की YZF R3 एक जानी मानी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको दमदार पावर और मॉडर्न फीचर्स का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। यामाहा R3 को भारत के अंदर यामाहा ने 2015 में डिस्कन्टिन्यूए कर दिया था। लेकिन अब यामाहा अपनी इस शानदार मोटरसाइकिल को भारत के अंदर फिरसे लांच कर दी है। इस नई यामाहा R3 में आपको पहले से भी ज्यादा तगड़ी परफॉरमेंस और ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

2023 यामाहा R3
2023 यामाहा R3

2023 यामाहा R3 में आपको शार्प और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की R1 और R6 के तरह दिखाई देता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको फुल फायरिंग ड्यूल LED हेडलाइट और बड़े एयर इन्टेक के साथ देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्प्लिट सीट सेटअप और छोटा टेल सेक्शन, LED टेल लाइट के साथ देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर आपको तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिलने वाली है : ब्लू, ब्लैक और वाइट।

इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जो की इस मोटरसाइकिल में, स्पीड, RPM, फुट लेवल, गियर पोजीशन, ओडोमीटर ट्रिप मीटर, क्लॉक और ABS स्टेटस जैसी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल की ब्रैकिंग परफॉरमेंस और सेफ्टी को बड़ा देता है।

दमदार परफॉरमेंस

2023 यामाहा R3
2023 यामाहा R3

2023 यामाहा R3 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 321 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 4 स्ट्रोक वाला DOHC इन लाइन ट्विन सिलिंडर इंजन है। यह दमदार इंजन इस बाइक में 10,750 rpm पे 40.4 bhp की पावर और 9,000 rpm पे 29.4 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है, जो की एक वेट मुलती प्लेट क्लच के साथ आता है। यह मोटरसाइकिल मत्र 6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है, और इस बाइक की टॉप स्पीड 188 kmph तक जाती है। यामाहा R3 में आपको 25 kmpl की माइलेज और 14 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

विशेषताएँमाप
इंजन321 cc, लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक DOHC इन लाइन ट्विन सिलिंडर
पावर40.4 bhp @ 10,750 rpm
टॉर्क29.4 Nm @ 9,000 rpm
ट्रांसमिशन6 स्पीड, मैन्युअल
त्वरण (0 से 100 kmph)6 सेकंड
टॉप स्पीड188 kmph
माइलेज25 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता14 लीटर

किफायती कीमत

2023 यामाहा R3 को यामाहा कंपनी ने भारत के अंदर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल में से एक बना के लांच किया है। इस मोटरसाइकिल को यहमा ने भारत के अंदर मत्र ₹4.60 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पे हाल ही में लांच किया है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल कावासाकी निंजा 300, KTM RC 390 और बेनेल्ली 302R जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।

डाउनपेमेंटलोन राशिEMI
₹ 50,000₹ 4,60,000₹ 10,021
₹ 1,00,000₹ 4,10,000₹ 8,935
₹ 1,50,000₹ 3,60,000₹ 7,849
₹ 2,00,000₹ 3,10,000₹ 6,763
₹ 2,50,000₹ 2,60,000₹ 5,677

Leave a Comment