₹2,300 में घर लाएं Suzuki Access 125 स्कूटर, जानिए पूरा प्लान

Suzuki Access 125

सुजुकी एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रेलिएबलिटी और डिज़ाइन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर सुजुकी की एक्सेस सीरीज बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इसी सीरीज की सुजुकी एक्सेस 125 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको स्टाइल, कम्फर्ट और परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को सुजुकी ने पहेली बार भारत में 2007 में लांच किया था। तबसे लेके अभी तक इस स्कूटर को कई सारे अपडेट देखने को मिले है।

आकर्षक डिज़ाइन

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

सुजुकी एक्सेस 125 में आपको स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। साथ ही इस स्कूटर में आपको कर्वी बॉडी पैनल भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल पोड हेडलाइट दी गई है, जो की एप्रन माउंटेड टर्न इंडिकेटर के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको साइड स्लुंग एग्जॉस्ट हीट शील्ड के साथ देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर भारत के अंदर 16 आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

इस स्कूटर में आपको LED पोजीशन लाइट, क्रोम प्लेटेड लोगो, 3D एंब्लेम जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को और भी ज्यादा प्रीमियम दिखाते है। इस स्कूटर में आपको 773 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में आपको 160 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 103 kg का कर्ब वजन भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को और से भी ज्यादा कनविनिएंट और आरामदायक बनाते है।

दमदार परफॉरमेंस

सुजुकी एक्सेस 125 में आपको 124 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरीकक्लि में 6750 rpm पे 8.7 PS की पावर और 5500 rpm पे 10 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर CVT ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 5 लीटर का फ्यूल तक और 45 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरडिटेल्स
इंजन टाइप124 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर6750 rpm पर 8.7 PS
पीक टार्क5500 rpm पर 10 Nm
इंजन कंफिगरेशनफ्यूल इंजेक्शन सिस्टम
ट्रांसमिशनCVT (Continuously Variable Transmission)
फ्यूल कैपेसिटी5 लीटर
माइलेज45 kmpl

किफायती कीमत

सुजुकी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी स्कूटरों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। और सुजुकी की एक्सेस सीरीज भी शुरू से ही अपने ग्राहकों को एक वैल्यू फॉर मनी पैकेज देने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर सुजुकी की एक्सेस 125 चार वैरिएंट में आती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 82,247 रुपए से शुरू हो जाती है, जो क इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹93,018 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसडाउन पेमेंटलोन अमाउंटEMI
ड्रम₹ 82,247₹ 25,878₹ 71,909₹ 2,302
डिस्क₹ 86,853₹ 26,892₹ 75,870₹ 2,429
स्पेशल एडीशन₹ 88,338₹ 27,237₹ 77,220₹ 2,472
राइड कनेक्ट एडीशन₹ 93,018₹ 28,318₹ 81,450₹ 2,607

यह भी देखिए: 230Km रेंज के साथ MG Comet EV मिलेगी अब इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment