सबसे सस्ती व फास्ट Royal Enfield बाइक आपको मिलेगी अब केवल ₹23,000 की कीमत पर

Royal Enfield Meteor 350

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मनुफक्चेर है। यह भारतीय कंपनी एक सुनेहरा इतिहास रखती है। दुनिया भर में रॉयल एनफील्ड अपने रेट्रो डिज़ाइन और रॉ पावर एक लिए जानी जाती है । भारत के अंदर भी इस कंपनी का एक बहुत ही बड़ा और लॉयल फैन बेस है। इस कंपनी की meteor 350 मोटरसाइकिल इस वक्त भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। meteor 350 एक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो की भारत के अंदर लोकप्रिय थंडरबर्ड सीरीज की जगह पे लांच करि गई है।

यह एक स्टाइलिश , आरामदायक और पावरफुल मोटरसाइकिल है, जो की लम्बे दुरी के सफर के लिए बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने अपने नए J प्लॅटफॉम पे बनाया है। अगर आप भी आपके लिए एक नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की हाईवे राइडिंग के लिए बढ़िया हो तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की मेटेओर 350 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड meteor 350
रॉयल एनफील्ड meteor 350

Meteor 350 मि आपको क्लासिक क्रूजर वाला डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको मॉडर्न और रिफाइंड लुक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको लौ और वाइड स्प्लिट सीट दी गई है। यह मोटरसाइकिल एक टेयरड्रॉप आकर के फ्यूल टैंक के साथ आती है । इस बाइक में आपको गोल LED हेडलैंप LED DRLs के साथ देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको क्रोम की फिनिश वाला एग्जॉस्ट भी देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल तीन आकर्षक वैरिएंट में उपलब्ध है।

दमदार परफॉरमेंस

meteor 350 में आपको 349 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, लॉन्ग स्ट्रोक इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 20.2 bhp की पावर और 27 NM का पीक टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और प्रेसीसे शिफ्ट देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, और इस मोटरसाइकिल में आपको 35 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरडिटेल्स
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, लॉन्ग स्ट्रोक
इंजन सीसी349 cc
पावर20.2 bhp
पीक टार्क27 NM
गियरबॉक्सपांच स्पीड, स्मूथ और प्रेसाइस शिफ्ट
फ्यूल टैंक15 लीटर
माइलेज35 kmpl

किफायती कीमत

Meteor 350 एक मॉडर्न क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो की रॉयल एनफील्ड की लिगेसी को आगे बढ़ती है। इस मोटरसाइकिल में आपको कम्फर्ट के साथ साथ, स्टाइलिश फीचर्स और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको कई सारे कस्टमआईजेशन के विकल्प भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,05,826 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,29,802 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम प्राइसEMI(36 महीने)डाउन पेमेंट
फायरबॉलरु. 2,03,000रु. 6,341रु. 23,452
फायरबॉल कस्टमरु. 2,06,244रु. 6,435रु. 23,811
स्टेलररु. 2,10,580रु. 6,514रु. 24,549
स्टेलर कस्टमरु. 2,14,298रु. 6,708रु. 24,923
सुपरनोवारु. 2,25,533रु. 7,145रु. 26,085
सुपरनोवा कस्टमरु. 2,24,305रु. 6,821रु. 13,834
औरोरारु. 2,24,892रु. 6,841रु. 13,255

यह भी देखिए: Hero Xtreme 160R बाइक मिलेगी अब इतनी सस्ती कीमत पर, खरीदें मात्र ₹25,000 में

Leave a Comment