645Km रेंज के साथ भारत में लांच हुई Volvo की सबसे फास्ट गाडी, कीमत ने उड़ा दिए होंश

Volvo EX90

वॉल्वो एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी बढ़िया सेफ्टी और रेलिएबलिटी के लिए जानी जाती है। वॉल्वो ने अभी हाल ही में अपनी नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV को सबके सामने शोकेस किया था। इस कार का नाम EX90 है, जो की वॉल्वो नई इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है। यह एक 7 सीटर लक्ज़री कार है, जो की भारत के अंदर XC90 की जगह लेने के लिए बनाई गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

वॉल्वो EX90
वॉल्वो EX90

Volvo EX90 में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की वॉल्वो के नए डिज़ाइन को दर्शता है। इस इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट में आपको बड़ी ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की एक बड़े राडार सेंसर के साथ आती है। इस कार में आपको एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स के लिए कैमरा सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्लिम LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो वॉल्वो की अपनी सिग्नेचर थोर हैमर लाइट है।

इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वह आपको बड़ा व्हीलबेस, स्लोपिंग रूफलाइन और मस्कुलर शोल्डर लाइन देखने को मिल जाती है। इस कार के रियर प्रोफाइल की बात करि जाये, तो इसमें आपको डिफ्यूजर, टेल लाइट और रूफ स्पोइलर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको बड़ी पनॉमिक गिलास रूफ भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को स्पेसियस और एयरी दिखती है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉल्वो EX90
वॉल्वो EX90

EX90 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, हर एक एक्सल पे एक। इस कार में आपको 408 hp की पावर और 660 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह कार मत्र 5.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 100 kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को 600 Km की रेंज देगी। इस कार में आपको 150 kw का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को 10% से 80% तक मत्र 40 मिनट में चार्ज कर देगा।

पैरामीटरविवरण
नामEX90
मोटरदो इलेक्ट्रिक मोटर
पावर408 hp
पीक टॉर्क660 Nm
टॉप स्पीड180 km/h
0 से 100 kmph रफ़्तार5.5 सेकंड
बैटरी क्षमता100 kWh
रेंज645 Km
फास्ट चार्जर150 kW
चार्जिंग समय (10% से 80%)40 मिनट

क्या होगी कीमत?

वॉल्वो भारत के अंदर हमेशा से ही एक प्रीमियम ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की गाड़िया भारत में शुरू से ही प्रीमियम कीमत पे लांच करि जाती है। EX90 की कीमत भारत के अंदर अभी तक कंपनी द्वारा नहीं बताई गई है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.5 करोड़ रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। यह कार भारत के अंदर ऑडी e ट्रोन और मेरसेदेज़ बेंज EQC जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: सबसे सस्ती व फास्ट Royal Enfield बाइक आपको मिलेगी अब केवल ₹23,000 की कीमत पर

Leave a Comment