Contents
2024 में आने वाली Royal Enfield की मोटरसाइकिल
रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और आइकोनिक मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी अपनी क्लासिक और रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। रॉयल एनफील्ड कंपनी का बहुत ही सुनेहरा इतिहास रहा है, और इस कंपनी के पास एक बहुत बड़ा लॉयल फैन बेस भी है। रॉयल एनफील्ड कुछ समय से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के ऊपर काम कर रही है। भारत के अंदर आपको जल्द ही अभी रॉयल एनफील्ड के तरफ से कुछ नई मोटरसाइकिल दिखने वाली है। आइये जानते है की कोनसी है, जो मोटरसाइकिल जो जल्द ही भारत के अंदर होगी लांच।
1. रॉयल एनफील्ड शॉटग 650
रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 असल में एक लेटेस्ट एडिशन होगी, जो की रॉयल एनफील्ड की 650 लाइनअप में जुड़ेगी। 650 सीरीज में रॉयल एनफील्ड के पास हाल फ़िलहाल में भारत के अंदर इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT650 और सुपर मेट्रो 650 जैसी मोटरसाइकिल मजूद है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 एक बब्बर स्टाइल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको लौ और लम्बा स्टान्स देखने को मिल जायेगा।
इसके अलावा इस बाइक में आपको चोप्पड़ रियर फेंडर, सिंगल सीट और गोल हेडलाइट दी जाएगी। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने पहेली बार मोटोवर्स 2023 में पहेली बार शोकेस किया था। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर जल्द ही 2024 में देखने को मिलेगी।
2. रॉयल एनफील्ड हंटर 450
रॉयल एनफील्ड की हंटर 450 एक नया मॉडल है, इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर J प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके बनाएगी। यह वही प्लेटफार्म है, जो की मेटेओर 350 और क्लासिक 350 में देखने को मिल जाता है। हंटर 450 एक मॉडर्न और अर्बन क्रूजर मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा।
इस बाइक में आपको टेयरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट, LED टेल लाइट और एलाय व्हील जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत के अंदर 2024 तक लांच करने वाली है। ऐसा माना जा रहा की इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 2.5 लाख रुपए राखी जाएगी।
3. रॉयल क्लासिक बब्बर 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक बब्बर 350 एक और नई बाइक है, जो की J प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके बनाई जाएगी। क्लासिक बब्बर 350 में आपको रेट्रो और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको बब्बर स्टाइल फीचर्स जैसे गोल हेडलाइट, सिंगल सीट, चोप्पड़ रियर फेंडर और वायर स्पोक व्हील देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हलोजन टेल लाइट और साइड माउंटेड नंबर प्लेट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड 2024 के मध्य में लांच करेगी। ऐसा अनुमान लगाया गया है की, इस मोटरसाइकिल की कीमत 2 लाख रुपए हो सकती है।
4. रॉयल एनफील्ड स्क्रेम्ब्लेर 650
रॉयल एनफील्ड स्क्रेम्ब्लेर 650 एक और नया मॉडल है, जो की रॉयल एनफील्ड दवारा 2024 में लांच किया जाएगा। इस बाइक को भी रॉयल एनफील्ड उसी प्लेटफार्म पे बनाएगी जिसपे की क्लासिक बब्बर 350 को बनाया जायेगा। स्क्रेम्ब्लेर 650 एक ऑफ रोड और एडवेंचर ओरिएंटेड मोटरसाइकिल होगी।
इस मोटरसाइकिल में आपको स्काम्ब्लेर स्टाइल डिज़ाइन, हाई माउंटेड एग्जॉस्ट और रैसेड हैंडलबार देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको लगेज रैक और बैश प्लेट देखने को मिल जाएगी। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹4 लाख एक्स शोरूम हो सकती है।
यह भी देखिए: पेट्रोल व बिजली दोनों ये चलता है ये Yamaha का स्कूटर