Ola का नया सॉफ्टवेयर Move OS4 में मिलेंगे ये कमाल के फीचर

Ola का नया Move OS4 सॉफ्टवेयर

ओला इलेक्ट्रिक भारत की एक जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जो की अपने शानदार फीचर्स और परफॉरमेंस के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स में सबसे बड़ा फीचर जो की ज्यादा तर लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है, वो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल ने अपने स्कूटर में अब सबसे ज्यादा फीचर दाल दिए हैं जो की इस सेगमेंट में अभी कोई भी नहीं दे रहा।

ओला का यह टच स्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम, बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंफोटेनमेंट सिस्टम से कई ज्यादा आकर्षित और काम का है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में मिलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम ही इस कंसोल का दिल है। ओला इलेक्ट्रिक ने अब अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए एक Move OS4 सॉफ्टवेयर की घोषणा कर दी है। यह नया सॉफ्टवेयर 100+ से भी ज्यादा नए बदलाव और 20+ से भी ज्यादा फीचर्स अपने साथ लेके आएगा।

मॉडर्न फीचर्स

5 86
इंफोटाइमेंट क्लस्टर

ओला की नई आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो नया move OS4 देखने को मिलेगा, उसमे कंपनी ने कई सारे मॉडर्न फीचर्स दिए हुए है। इस नए सॉफ्टवेयर में आपको ओला मैप, हिल डिसेंट, फंड माय स्कूटर, लोकेशन पुश, HC रूटिंग, मेगाफोन, कॉन्सर्ट मोड, थेफ़्ट/टो/फॉल डिटेक्शन, जिओ और टाइम फेंसिंग, टेक मि होम लाइट, ऑटो टर्न ऑफ इंडिकेटर, राइड और एनर्जी स्टैट्स, बिओमेट्री अनलॉक जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Ola के स्कूटर में अब 100 से ज्यादा एनहांसमेंट व 20 से ज्यादा फीचर मिलेंगे जैसे की ओला मैप, हिल डिसेंट, फाइंड माई स्कूटर, लोकेशन पुश, HC रूटिंग, मेगाफोन, कॉन्सर्ट मोड, कस्टमाइज मोटर साउंड, थेफ़्ट डिटेक्शन, टेक मी होम लाइट, ऑटो टर्न ऑफ इंडिकेटर, कॉल फ़िल्टर, बायोमेट्रिक अनलॉक, विद्गेट्स, डार्क मोड व स्कूटर लोकेटर जैसे और भी काफी सारे फीचर जो इसे एक कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। 

यह भी देखिए: Ola S1 Pro का नया मॉडल Gen-2 मिलेगा केवल ₹3,299 रुपए में

OTA अपडेट

4 101
Move OS4

ओला स्कूटर में आने वह यह नए Move OS4 सॉफ्टवेयर जलधि ही आपको ओला इलेक्ट्रिक की साड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलेगा। यह सॉफ्टवेयर एक नए OTA (ओवर थे एयर) अपडेट के बहाने सभी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में दाल दिया जायेगा। Move os4 सॉफ्टवेयर अपने पुराने वर्शन से काफी ज्यादा एडवांस होगा। इस नए सॉफ्टवेयर के कारण अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से सफर करना और भी ज्यादा आरामदायक हो जायेगा।

निष्कर्ष

अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो ओला इलेक्ट्रिक की कोई भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप एक बार Move OS4 सॉफ्टवेयर के कारण लेने का सोच सकते है। यह सॉफ्टवेयर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने के अनुभव को पहले से भी ज्यादा बेहतर और मजेदार बनाने में कारीगर साबित हो सकता है। इस नई सॉफ्टवेयर के आजाने से आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नई फीचर्स और टेक्नोलॉजी का अनुभव कर पाएंगे।

यह भी देखिए: जानिये Ola S1 Pro Gen1 और S1 Pro Gen2 में क्या है अलग

Leave a Comment