लांच हुई Royal Enfield की सबसे फास्ट बाइक – जानिए कीमत व EMI प्लान

Royal Enfield Continental GT 650

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी कई सालो से अपनी रेट्रो और रुग्गड़ मोटरसाइकिल के लिए दुनिया भर में पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी का एक बहुत ही बड़ा लॉयल फैन बेस भी है। रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल में आपको अच्छी परफॉरमेंस, रफ़ एंड टफ बॉडी और क्लासिक डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। यह बाइक भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड के कुछ आइकोनिक मॉडलों में से एक है। यह बाइक असल में कैफ़े रेसर मोटरसाइकिल है, जो की रेट्रो स्टाइलिंग को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ लाती है। अगर आप भी आपके लिए एक रेस रेसर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650

कॉन्टिनेंटल GT 650 एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जो की 1970s के ब्रिटिश मोटरसिकलिंग से प्रेरित डिज़ाइन लेके आती है। इस बाइक में आपको गोल हेडलाइट, ट्विन पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लिप ऑन स्टाइल हैंडलबार, स्कूलतपेद फ्यूल टैंक, रियर काव्ल और ट्विन साइडेड एग्जॉस्ट आउटलेट देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको स्लीक और स्पोर्टी लुक भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक भारत के अंदर सात आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650

कॉन्टिनेंटल GT 650 एक फन और एंगेजिंग राइडिंग अनुभव देने वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको स्मूथ पावर डिलीवरी और स्ट्रांग पूँछी टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 648 cc का एयर आयल कूल्ड पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 47 bhp की पावर और 52 NM का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 170 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है।

पैरामीटरमान
इंजन648 सीसी
पावर47 bhp
पीक टार्क52 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
फ्यूल टैंक12.5 लीटर
टॉप स्पीड170 kmph

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जो की रेट्रो चार्म और मॉडर्न परफॉरमेंस के शानदार ब्लेंड के साथ आती है। इस बाइक में आपको आकर्षक डिज़ाइन, पावरफुल और स्मूथ इंजन और डायनामिक व् एजाइल राइड देखने को मिल जाती है। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3.18 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3.44 लाख रुपए तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)EMI (36 महीने) (₹)डाउन पेमेंट (₹)
स्टैंडर्ड₹ 3,18,000₹ 87,341₹ 92,9481
कस्टम₹ 3,28,000₹ 90,081₹ 95,1791
क्रोम₹ 3,37,000₹ 92,821₹ 97,4101
एलॉय व्हील₹ 3,44,400₹ 94,461₹ 98,7481

यह भी देखिए: 2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट जल्द ही हो सकती है भारत में लांच, जानिए फीचर्स

Leave a Comment