केवल ₹16,000 रुपए में घर लाएं Honda की पावरफुल मोटरसाइकिल

हौंडा शाइन

भारत के अंदर कम्यूटर सेगमेंट की मोटरसाइकिल मार्किट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है। इस डिमांड के चलते भारत के अंदर कई सारी कम्यूटर मोटरसाइकिल आपको देखने को मिल जाती है। इतनी सारी कम्यूटर बाइक का मार्किट में होना ग्राहकों को यह दुविधा में दाल देता है, की उनको कोनसी मोटरसाइकिल खरीदनी चाहिए।

ऐसे में अगर आप भी आपके लिए एक नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए हौंडा शाइन एक बहुत ही बढ़िया कम्यूटर मोटरसाइकिल हो सकती है। इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। हौंडा एक जानी मानी लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी जापानीज टेक्नोलॉजी वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा शाइन
हौंडा शाइन

हौंडा शाइन एक सिंपल और एलिगेंट डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्यूल टैंक पे 3D हौंडा एंब्लेम देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको डायमंड फ्रेम चेसी देखने को मिल जाती है। हौंडा शाइन मोटरसाइकिल में आपको 791 mm की सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है। यह बाइक मल्टी रंगो के ग्रैब रेल, मॉडर्न साइड काव्ल, ड्यूल टोन पेंट स्कीम जैसे कई सारे फीचर्स के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा शाइन
हौंडा शाइन

हौंडा शाइन में आपको 123.94 cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 10.59 bhp की पावर और 11 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको eSP टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक में परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ती है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। यह बाइक 10.5 लीटर के फ्यूल टैंक और 55 kmpl की माइलेज के साथ आती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन123.94 cc, BS6
पावर10.59 bhp
पीक टार्क11 Nm
टेक्नोलॉजीeSP
गियरबॉक्स5 स्पीड
फ्यूल टैंक10.5 लीटर
माइलेज55 kmpl

किफायती कीमत

हौंडा शाइन एक रिलाएबल और एफ्फिसिएंट कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो की परफॉरमेंस, माइलेज, कम्फर्ट और सेफ्टी के अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹80,409 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹84,409 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस बाइक के लिए हौंडा ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिनके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो चला है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यEMIडाउनपेमेंट
शाइन ड्रमरु. 80,409रु. 2,752रु. 16,082
शाइन डिस्करु. 84,409रु. 2,891रु. 16,882

यह भी देखिए: नई Kia Seltos को खरीदना हुआ आसान, जानिए आकर्षक EMI प्लान

Leave a Comment