भारत का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा ₹1,710 की EMI पर

Pure EV Etrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खास कर की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आज कल के समय में जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में देखने को मिल रहे है, उनमे आपको बढ़िया रेंज के साथ साथ मॉडर्न फीचर्स व तगड़ी परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। अब गया वो जामना जब इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आपको न अच्छी रेंज और न अच्छी परफॉरमेंस देखने जो मिलती थी। अभी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स व गाड़िया कई मामलो में ICE इंजन वाली गाड़ियों को भी पीछे कर दे रही है।

अगर आप भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, जिसमे आपको बढ़िया फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिले, तो Pure EV कंपनी की Etrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक अच्छा विक्लप हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दोनों ही, बढ़िया परफॉरमेंस व मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह सभी चीज़ एक बेहद ही किफायती दाम पे देखने को मिलते है, जिसके कारण भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

बढ़िया परफॉरमेंस

Pure EV Etrance Neo
Pure EV Etrance Neo

Pure EV Etrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तगड़ी पावरफुल परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मौजूदा कम्पटीशन में सबसे अलग रखती थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक ही वैरिएंट देखने को मिलता है जिसका नाम “standard” है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक 1500 W की BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया है। इस पावरफुल मोटर के चलते यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 kmph की टॉप स्पीड बड़े ही आराम से देदेती है।

इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने लम्बी रेंज के लिए 2.5 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी भी दी है। इस बड़ी बैटरी और पावरफुल मोटर के कॉम्बिनेशन के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़े ही आराम से 120 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है, जो केवल 4 घंटो में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 100% तक पूरा चार्ज कर देता है।

विशेषणविवरण
वैरिएंटस्टैंडर्ड
मोटर पावर1500W BLDC हब मोटर
बैटरी क्षमता2.5kWh लिथियम-आयन बैटरी
उच्चतम गति60 किलोमीटर प्रति घंटे
एक सिंगल चार्ज पर रेंज120 किलोमीटर
फास्ट चार्जिंग का समय4 घंटे

मॉडर्न फीचर्स

Pure EV Etrance Neo
Pure EV Etrance Neo

PURE EV ETrance neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ साथ कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। जैसे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जो की स्कूटर से जुडी सारी जानकारी को दिखती है। इसके अल्वा इसमें आपको रिमोट अनलॉक, पावर स्टार्ट, एलाय व्हील, एंटी लोक सिस्टम और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

Pure EV Etrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में सिर्फ एक ही वैरिएंट में लांच हुई है, इस वैरिएंट का नाम ” स्टैण्डर्ड ” है। भारत में Pure EV कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Pure EV Etrance Neo को बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है, जहा कोई भी ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र ₹81,959 रुपए की कीमत पे खैरड़ सकता है। इसके अल्वा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जहा पे ग्राहक मत्र ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है, बस फिर उन्हें आने वाले 60 महीनो तक हर महीने ₹1,700 की EMI भरनी होगी। इस EMI प्लान के कारण अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)EMI अवधि (महीने)
स्टैंडर्ड₹81,959₹10,000₹1,70060
यह भी देखिए: Ather 450S खरीदना हुआ और भी आसान, मिलेगा मात्र ₹3000 की EMI पर

Leave a Comment