लांच हुई MG Astor Blackstorm एडिशन, जानिए नई कीमत

MG Astor ब्लैक स्टॉर्म एडिशन

MG मोटर एक चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की गाड़ियों में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ साथ मॉडर्न डिज़ाइन भी देखने को मिलता है। MG मोटर भारत में पहेली बार इंटरनेट कार का भी कांसेप्ट लाइ थी। इनकी गाड़ियों में आपको इंटरनेट इनसाइड का भी फीचर देखने को मिल जाता है।

MG मोटर ने अभी फिरसे भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर अपने नए निशान छोड़ने के लिए, अपनी MG Astor गाड़िया का एक नया ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लांच किया है। यह एक लिमिटेड एडिशन वारेंट होगा, जो की शानदार MG astor गाडी को अब और भी ज्यादा बढ़िया बना देगा। इसके डिज़ाइन में अब आपको कुछ नए स्टाइलिश बदलाव देखने को मिलेंगे जो की इस गाडी को और भी ज्यादा आकर्षक बना देंगे।

लुक्सुरियस एक्सटेरियर

6 23
MG Astor ब्लैक स्टॉर्म एडिशन

इस गाडी को देखते ही, जो चीज़ सबसे पहले किसी का भी ध्यान अपनी और आकर्षित करेगी, वो इसका आल ब्लैक एक्सटेरियर थीम होगी। इस नई MG astor Black Storm edition के अंदर आपको काले रंग का शानदार एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की बोल्ड होने के साथ साथ इस गाडी में स्पोर्टिनेस्स भी लता है। इसके अल्वा इसमें आपको फ्रंट ग्रिल में काले रंग का हनीकांब पैटर्न दिया गया है, जो की इस गाडी को और भी ज्यादा बढ़िया लुक देता है।

इसके अल्वा इसमें आपको काले रंग के एलाय व्हील आकर्षित लाल रंग के फ्रंट ब्रेक के साथ देखने को मिल जाते है। इसमें आपको काले रंग की फिनिश इसके हेड लैंप के अंदर देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें रूफ रेल, दरवाजे की गार्निश, फोग लैंप, हाउसिंग और स्किड प्लेट्स सब में ही वही काले रंग की थीम देखने को मिल जाती है। इन सब के अल्वा इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों में ही MG की बजिंग एक्सक्लूसिव ब्लैक स्ट्रोम बैज से की गई है।

लुक्सुरियस इंटीरियर

5 26
MG Astor ब्लैक स्टॉर्म एडिशन

MG की इस स्पेशल एडिशन MG astor में आपको सिर्फ एक्सटेरियर में ही लक्ज़री देखने को नहीं मिलती है, परन्तु इसके केबिन में भी आपको शानदार फीचर्स से भरा लुक्सुरियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको पनारोमिस सनरूफ देखने को मिल जाती है, जो की अंदर के केबिन को और भी ज्यादा स्पेसियस होने का अनुभव कराती है। इसके अल्वा इसमें आपको टुक्सेडो ब्लैक उपहॉलस्टेरी देखने को मिल जाती है, जहा पे की लाल रंग के धागे से सिलाई भी करी गई है। इसके अल्वा इसमें आपको सांगरिया लाल रंग के AC वेंट भी देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

4 52
MG Astor ब्लैक स्टॉर्म एडिशन

MG की इस नई ब्लैक स्टॉर्म एडिशन MG Astor में आपको पावरफुल परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में कंपनी ने एक 1.5 लीटर का VTi Tech इंजन का इस्तेमाल किया है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 110 bhp की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। MG की इस स्पेसल एडिशन Astor के अंदर ग्राहकों को दो प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम का विक्लप दिया है : 5 स्पीड मैन्युअल या 5 स्पीड CVT ट्रांसमिशन। जिसमे से ग्राहक किसी भी एक ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकते है।

विशेषतास्पेसिफिकेशन
इंजन1.5 लीटर VTi-TECH
अधिकतम शक्ति (bhp)110
अधिकतम टॉर्क (Nm)144
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैनुअल, CVT
ड्राइव प्रकारफ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD)
ईंधन प्रकारपेट्रोल
सीटिंग क्षमता5

किफायती कीमत

MG Astor ब्लैक स्ट्रोम एडिशन आपको दो प्रकार के ट्रिम विक्लप में देखने को मिल जाते है। जहा पे इस गाडी के मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत ₹14.48 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके CVT ट्रिम के लिए ₹15.77 लाख रुपए तक जाती है। MG astor का यह लिमिटेड एडिशन के स्मार्ट वैरिएंट के तरह है, जो की इस गाडी में स्टाइल और लक्ज़री की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ देता है।

यह भी देखिए: Honda Elevate और Maruti Grand Vitara में से कौनसी है ज्यादा बढ़िया

Leave a Comment