Ather 450S खरीदना हुआ और भी आसान, मिलेगा मात्र ₹3000 की EMI पर

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर

अथेर एनर्जी, एक भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपने हाई परफॉरमेंस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी कुछ समय पहले हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S को भारतीय मार्किट में लांच किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अथेर कंपनी अपनी इंटर लेवल व बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पे लांच करी है। बजट फ्रेंडली होने के बावजूद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने साथ कई सारे शानदार फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस देने के दवा करती है।

दमदार परफॉरमेंस

Ather 450S
Ather 450S

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ साथ कई आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक 3 kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। इसके आलावा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5000W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का भी प्रयोग किया है, यह एक दमदार BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर है। इस शानदार मोटर व बड़ी बैटरी के कॉम्बिनेशन के कारण आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 115 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा अथेर 450S में आपको 90 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। अथेर इलेक्ट्रिक ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी है, जिसके कारण Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 8.3 घंटे में 0 से 100% तक फुल चार्ज हो जाती है।

विशेषतास्पेसिफिकेशन
बैटरी क्षमता3 kWh लिथियम-आयन
रेंज 115 किलोमीटर (पूर्ण चार्ज पर)
इलेक्ट्रिक मोटर पावर5,400W
टॉप स्पीड90 किलोमीटर प्रति घंटा
फास्ट चार्जिंग समय8.3 घंटे (पूर्ण चार्ज के लिए)

मॉडर्न फीचर्स

Ather 450S
Ather 450S

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कई सारे बढ़िया फीचर्स व मॉडर्न टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जो की चालक के फ़ोन से कनेक्ट भी कर जा सकती है, इसके अल्वा इसमें आपको eSIM लगाने का भी विक्लप मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया क्वालिटी के स्पीकर व म्यूजिक प्लेयर देखने को मिल जाता है, जो की आपको सफर के दौरान आपके मन पसंदीदा गाने सुनने की भी सुविधा देता है। इसके अल्वा इसमें आप स्कूटर के हॉर्न की आवाज़ को भी कस्टमाइज करके अपने अनुसार कुछ भी रख सकते है, इतना ही नहीं आप इसमें इंजन की आवाज़ को भी अपने अनुसार बदल सकते है।

Ather 450S में आपको फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है, जिसमे की आप मत्र 10 मिनट के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करे, और आपको 15 Km की रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें आपको पार्क अस्सिट, गाइड में होम लाइट जैसे आधुनकि फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। अथेर ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जिसके कारण सफर के दौरान इसमें जटके कम महसूस होते है। इसके अल्वा इसमें आपको दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक और ABS टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को IP67 की रेटिंग भी दी गई है, जिसका मतलब की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डस्ट और पानी से रेसिस्टेंट है।

किफायती कीमत व EMI

अगर बात कर जाये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की, तो अथेर कंपनी शुरू से ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बड़े ही किफायती दाम पे लांच करने के लिए जानी जाती है। अथेर ने इस बार भी ऐसा ही किया है, भारत के अंदर कोई भी ग्राहक अथेर की 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र ₹1,29,653 रुपए की कीमत पे खरीद सकता है। यह कीमत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली परफॉरमेंस, फीचर्स व डिज़ाइन को देखते हुए काफी ज्यादा किफायती मालूम पड़ती है।

अथेर कंपनी ने अथेर 450S को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है। इन नए EMI प्लान में ग्राहक कम से कम रुपए की डाउनपेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र ₹6,482 रुपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते है, बस फिर आपको आने वाले 60 महीनो के लिए ₹3,079 रुपए की मासिक EMI भरनी होगी।

पहलूविशेषज्ञता
मॉडलएथर 450S
एक्स-शोरूम कीमत ₹1,29,653
डाउन पेमेंट₹6,482
मासिक EMI ₹3,079 (60 महीनों के लिए)

यह भी देखिए: Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा मात्र ₹1500 की EMI पर

Leave a Comment