लांच हुई TVS Apache RTR 310 कमाल की पावर के साथ, जानिए कीमत

TVS Apache RTR 310 मोटरसाइकिल

TVS मोटर एक भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी पावरफुल व स्टाइलिश टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर यह भारतीय टू व्हीलर मार्किट में एक लीडिंग व जानी मानी कंपनी है। भारत में इस कंपनी की टू व्हीलर को सभी ग्राहकों दवारा खूब ज्यादा पसंद किया जाता है। TVS मोटर ने अभी हाल ही में अब अपनी नई मोटरसाइकिल TVS apache RTR 310 को भारत में लांच किया है । यह एक पावरफुल परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस पावरहाउस में आपको पावर, परफॉरमेंस और एस्थेटिक का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

पावरफुल परफॉरमेंस

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 मोटरसाइकिल में TVS कंपनी ने एक पावरफुल 312 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है, यह इंजन इस पावरहाउस को 35.6 bhp की पावर और 28.7 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है। इस मोटरसाइकिल में ऐसे पावरफुल इंजन के कारण यह मोटरसाइकिल 160 Kmph की अपनी टॉप स्पीड भी आराम से छू लेती है। इसके अल्वा इसमें आपको 26bhp/tonne का पावर टू वेट रेश्यो भी देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल मत्र 2.9 सेकंड में 0 से 40kmph की रफ़्तार पर पहुंच जाती है।

विशेषणविवरण
इंजन विस्तार312 cc
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन
अधिकतम शक्ति35.06 Bhp
अधिकतम मोमेंट टॉर्क28.7 Nm
ट्रांसमिशन6-स्पीड गियरबॉक्स
शीर्ष गति160 किलोमीटर/घंटा
शक्ति वजन अनुपात26 bhp/tonne
0-40 किलोमीटर/घंटा2.9 सेकंड

स्टाइलिश डिज़ाइन

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310

TVS की इस नई मोटरसाइकिल Apache RTR 310 के अंदर आपको बेहद ही आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल को स्लीक और मिनिमलिस्टिक बॉडी पैनल दिए है , इसके अल्वा इसमें आपको बाहर निकला हुए एल्युमीनियम ट्रेलिस फ्रेम भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में कंपनी ने ड्यूल LED हेडलैंप दिए है, और उसके साथ ही LED DRL भी दी है, जो की इस मोटरसाइकिल को एग्रेसिव लुक देती है।

मॉडर्न फीचर्स

TVS ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल में फीचर्स की भी कोई कमी नहीं राखी है, TVS apache RTR 310 में आपको बढ़िया एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो की जानकारी का पूरा का पूरा एक खजाने जैसा है, जहा मोटरसाइकिल से जुडी हर जानकारी आपको उसमे देखने को मिलेगी। इसके अल्वा इसमें जो स्क्रीन है वो क्षैतिज रूप से लगाई गई है, इस स्क्रीन के माध्यम से रेडर 5 अलग अलग मोड में से किसी भी मोड का चयन कर सकता है। इसके अल्वा इसमें आपको TPMS, हीटिड और कूल्ड सीट्स, बी डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, लीनियर स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, डयनमिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल में फ्रंट में उपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और प्रे लोड अजस्टेबले मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया है। इस बढ़िया सस्पेंशन सेटअप के कारण TVS Apache RTR 310 मोटरसाइकिल स्मूथ व आरामदायक सफर का दवा करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 17 इन के फ्रंट और रियर एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की ड्यूल कंपाउंड रेडियल रबर के साथ आते है, जिस कारण से रोड पे चलते वक्त इस मोटरसाइकिल को बढ़िया ग्रिप व स्टेबिलिटी मिलती है।

किफायती कीमत

TVS मोटरसाइकिल हमेशा ही ही अपनी मोटरसाइकिल व स्कूटर्स में शानदार फीचर्स व परफॉरमेंस देखने के बाद भी किफायती दाम पे लांच करने के लिए जानी जाती है। इस मोटरसाइकिल के साथ भी TVS ने यह किया है, TVS ने अपनी नई मोटरसाइकिल Apache RTR 310 को भारत में मत्र ₹ 2.42 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया है। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में आपको तीन प्रकार के रंगो का विक्लप भी देखने को मिल जाता है: रेसिंग रेड, फैंटम ब्लैक और ग्रे।

Leave a Comment