170Km रेंज व हाई-स्पीड के साथ PURE EV ने लांच की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक

Pure EV Ecodryft

इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन इस भारत में इस वक्त बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे ज्यादा, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचे जा रहे है। परन्तु इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट में आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए तो अनेको विकल्प देखने को मिल जाते है, लेकिन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के ज्यादा विकल्प मार्किट में मौजूद नहीं है, ऐसे में अगर आप भी आपके लिए एक सही और बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लेना चाहा रहे है, तो आपके लिए PURE EV EcoDryft के बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

पियोर EV Ecodryft
पियोर EV Ecodryft

पियोर EV ecodryft में आपको स्लिम और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन एक टिपिकल कम्यूटर मोटरसाइकिल जैसा दिखाई देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की बजाज पल्सर NS 200 जैसी दिखाई देती है । इस कार के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है।

पियोर EV ecodryft में आपको सिंगल पीस सीट, ग्रैब रेल और LED टेल लैंप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको 101 kg का कर्ब वजन देखने को मिल जाता है, जो की 150 kg की लोड कैपेसिटी के साथ आता है। इस कार में आपको 1350 mm का व्हीलबेस 165 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

पियोर EV Ecodryft
पियोर EV Ecodryft

पियोर EV ecodryft एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 3 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 3 kw की पीक पावर भी देखने को मिल जाती है । यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मत्र 3 घंटे के समय में 20% से 80% तक पूरी चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको जो बैटरी दी गई है, वो रिमूवेबल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड और 171 km की रेंज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
बाइक मॉडलपियोर EV ecodryft
बैटरी क्षमता3 KWh
पीक पावर3 kW
चार्जिंग समय (20% से 80%)3 घंटे
रिमूवेबल बैटरीहाँ
टॉप स्पीड80 kmph
रेंज171 km

किफायती कीमत

पियोर EV भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया है। भारत के अंदर पियोर EV की ecodryft मत्र ₹1.19 लाख रुपए की कीमत से देखने को मिल जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.29 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमतEMIडाउनपेमेंट
EcoDryft STDRs. 1,19,999Rs. 3,457Rs. 23,999
EcoDryft 350Rs. 1,29,999Rs. 3,738Rs. 25,999

यह भी देखिए: 50Km/l माइलेज के साथ Bajaj की स्पोर्टी बाइक मिलेगी केवल ₹23,000 देकर

Leave a Comment