190Km रेंज के साथ लांच हुआ भारत का सबसे सस्ता स्कूटर, कीमत जान खुश होंगे आप

ओला S1X (4Kwh)

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक जानी मानी लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को भारत के अंदर इनकी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के कारण बहुत हे ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला S1X 4kwh को लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार फीचर्स के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

ओला S1X में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको आइकोनिक हेडलैंप, मल्टी टोन बॉडी, फ्लैट फूटबोर्ड, मजबूत ग्रैब रेल और स्पेसियस बूट देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 5-inch की सेगमेंटेड स्क्रीन भी देखने को मिल जाती है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, नेविगेशन और अलर्ट जैसी जानकारी को दिखती है। इस स्कूटर में आपको हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है।

इस स्कूटर में आपको सात आकर्षक रंग के विकल्प देखने को मिल जाते है : वोग, स्टेलर, रेड वेलोसिटी, वाइट मिडनाइट, लिक्विड सिल्वर और फंक। इस स्कूटर में आपको फूटबोर्ड फाल्ट और चौड़ा देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर ओला इलेक्ट्रिक ने 34 लीटर की बड़ी अंडर सीट स्टोरेज दी है, जहा पे की आप आपके हेलमेट को बड़े ही आराम से रख सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

ओला S1X (4Kwh)
ओला S1X (4Kwh)

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस नई S1X में आपको 4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बड़ी बैटरी इस स्कूटर को एक सिंगल चार्ज पे 190 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस स्कूटर में आपको 8 साल या 80,000 km की एक्सटेंडेड वारंटी भी देखने को मिल जाती ही। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

पैरामीटरडेटा
बैटरी क्षमता4 kWh
सिंगल चार्ज पे रेंज190 किलोमीटर
एक्सटेंडेड वारंटी8 साल या 80,000 किलोमीटर
टॉप स्पीड90 kmph
0 से 40 kmph तक त्वरण3.3 सेकंड

किफायती कीमत

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती दाम पे बेचती आरही है। ओला की S1X सीरीज में आपको इस कंपनी की सबसे ज्यादा सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाती है। इस नई S1X (4kwh) को भी ओला ने भारत के अंदर एक वैल्यू फॉर मनी पैकेज पे रूप में लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,09,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

यह भी देखिए: 170Km रेंज व हाई-स्पीड के साथ PURE EV ने लांच की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment