50Km/l माइलेज के साथ Bajaj की स्पोर्टी बाइक मिलेगी केवल ₹23,000 देकर

बजाज पल्सर N150

बजाज ऑटो एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी शुरू से ही दुनिया भर में अपनी लौ मेंटेनन्स वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी नई 150 cc की स्ट्रीट बाइक को भारत में लांच किया है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम पल्सर N150 है। पल्सर N150 असल में पल्सर की सीरीज में एक नई मोटरसाइकिल है, भारत के अंदर बजाज की पल्सर सीरीज बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

आकर्षक डिज़ाइन

पल्सर N150
पल्सर N150

पल्सर N150 में आपको पल्सर N160 के प्रेरित डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको वही फ्रंट देखने को मिल जाता है, जैसा की आपको N160 में दिया गया है। इस कार में आपको सेंटर सेट LED प्रोजेक्टर लाइट देखने को मिल जाती है, जो की दोनों ही तरफ DRLs के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प दिखने वाले फ्यूल टैंक देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक देखने को मिल जाता है।

बजाज की पल्सर N150 में आपको स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन और बेल्ली पैन जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प इ देखने को मिल जाती है : रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल वाइट। इस मोटरसाइकिल में आपको सेमि डिजिटल इंस्टूरमेंट क्लस्टर, सिंगल चैनल ABS और फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

पल्सर N150
पल्सर N150

बजाज पल्सर N150 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 149.6 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 8500 rpm पे 14.5 bhp की पावर और 6000 rpm पे 13.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 48.5 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
बाइक मॉडलबजाज पल्सर N150
इंजन149.6 cc, सिंगल सिलिंडर
पावर8500 rpm पे 14.5 bhp
पीक टॉर्क6000 rpm पे 13.5 Nm
गियरबॉक्सपांच स्पीड
माइलेज48.5 kmpl

किफायती कीमत

बजाज ऑटो भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। बजाज ने अपनी पल्सर सीरीज के साथ भी हमेशा ऐसा ही किया है। बजाज की पल्सर N150 भी भारत के अंदर मत्र ₹1,17,677 रुपए एक्स शोरूम की कीमत से मिला शुरू हो जाती है, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,18,436 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर हौंडा CB यूनिकॉर्न 160, यामाहा FZ S FI और TVS अपाचे RTR ऐसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।

वेरिएंटएक्स शोरूम प्राइसEMIडाउनपेमेंट
Pulsar N150 स्टैंडर्ड₹1,17,677₹2,522₹23,535
Pulsar N150 रेसिंग रेड₹1,18,436₹2,538₹23,687
Pulsar N150 एबनी ब्लैक₹1,18,436₹2,538₹23,687
Pulsar N150 पर्ल मेटालिक व्हाइट₹1,18,436₹2,538₹23,687

यह भी देखिए: Norton अब भारत में लांच करेगा अपनी पहली सुपर फास्ट बाइक, कीमत उड़ा देगी आपके होंश

Leave a Comment