नई Orxa Mantis बाइक हुई भारत में लांच, जानिए कीमत

Orxa Mantis मोटरसाइकिल

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। भारत के अंदर अब ज्यादा से ज्यादा राइडर अपने लिए एक इको फ्रेंडली, किफायती और मजेदार अल्टरनेटिव की तलाश कर रहे है, जो की कन्वेंशनल मोटरसाइकिल की जगह ले सके। हलाकि भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के मार्किट में या तो लौ पावर मोटरसाइकिल मजूद है या तो मेहेंगी इम्पोर्टेड मोटरसाइकिल। इसी समस्या को हाल करते हुए Orxa Energies ने एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत में लांच किया है, इस मोटरसाइकिल का नाम Orxa mantis है।

आकर्षक डिज़ाइन

Orxa Mantis
Orxa Mantis

Orxa Mantis में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इसकी कटाई एज टेक्नोलॉजी और स्पोर्टी चरित्र को दर्शाता है। mantis में आपको शार्प और अग्ग्रेसिव फ्रंट एन्ड देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट और मिनिमलिस्टिक रियर सेक्शन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और रेंज जैसी कई अन्य जरुरी जानकारी को दर्शाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED लाइट, एलाय व्हील और डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Orxa Mantis
Orxa Mantis

Orxa Mantis में आपको थ्रिलिंग और इको फ्रेंडली राइडिंग अनुभव देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 9 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, इस बड़ी बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बार चार्ज होने पे 221 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अलावा यह बैटरी रिमूवेबल है, इसका मतलब है की आप इस बाइक की बैटरी को निकाल के कही भी अपने साथ चार्जिंग के लिए ले जा सकते है। इस मोटरसाइकिल को 0 से 100 % तक चार्ज होने में मत्र 3.5 घंटे का समय लगता है। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है ।

पैरामीटरOrxa Mantis
बैटरी क्षमता (kWh)9
रेंज (किलोमीटर)221 (एक बार चार्ज में)
रिमूवेबल बैटरीहाँ
चार्जिंग समय (0 से 100%)3.5 घंटे
ABS सिस्टमड्यूल चैनल

किफायती कीमत

Orxa energies भारत के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को, mantis को एक प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में लांच करी है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर रिवोल्ट RV400, ultrraviolette F77 और टॉर्क T6X जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। Orxa energies ने भारत के अंदर अपनी mantis मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMIकुल ब्याजकुल खर्च
₹ 30,000₹ 2,70,000₹ 8,703₹ 83,308₹ 3,83,308
₹ 60,000₹ 2,40,000₹ 7,736₹ 74,496₹ 3,74,496
₹ 90,000₹ 2,10,000₹ 6,769₹ 65,684₹ 3,65,684
₹ 1,20,000₹ 1,80,000₹ 5,802₹ 56,872₹ 3,56,872
₹ 1,50,000₹ 1,50,000₹ 4,835₹ 48,060₹ 3,48,060

यह भी देखिये: भारत में होंगी 3 कमाल की इलेक्ट्रिक SUV लांच

Leave a Comment