केवल ₹25,000 की कीमत पर मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Avon E प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक कनविनिएंट व अफोर्डेबल गाडी की तलाश में है, जो की शहर के अंदर कम्यूटे करने के लिए बढ़िया हो, साथ ही कार्बन फुटप्रिंट भी काम करे और ईंधन की बढ़ती महंगाई से भी आपको बचाये, तो आपके लिए Avon E प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको बाइसिकल व स्कूटर का शानदार इलेक्ट्रिक कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत

Avon E प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर
Avon E प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर

Avon E प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को avon साइकिल ने बनाया है, यह कंपनी भारत की लीडिंग बाइसिकल व ई-बाइक मैन्युफैक्चरर है। इस स्कूटर को 12 से 16 साल के उम्र वाले बच्चो के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर को भारत के अंदर एक ही वैरिएंट में उतराया गया है, परन्तु इसमें आपको तीन आकर्षक रंगो के विक्लप देखने को मिल जाते है। Avon E प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर मत्र ₹25,000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

Avon E प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरफुल स्कूटर है। इसके अंदर आपको 220 W की BLDC मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 48 V 12 Ah की बटेर के साथ आती है। इस स्कूटर में इस शानदार बैटरी व पावरफुल मोटर के कारण 50 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 24 Kmph तक जाती है, और यह स्कूटर मत्र 4 से 8 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है।

विशेषतामूल्य
मोटर220 W BLDC हब
बैटरी48V 12Ah
दूरी50 किलोमीटर
शीर्ष गति24 किलोमीटर/घंटा
चार्जिंग समय4-8 घंटे

मॉडर्न डिज़ाइन व फीचर्स

Avon E प्लस
Avon E प्लस

Avon E प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ शानदार फीचर्स व आकर्षक डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर आपको स्टाइलिश एलुमिनियम एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, जो की इस को एलिगेंट लुक देते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको कम्फर्टेबले सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्रंट बास्केट, रियर कर्रिएर और लोकबल बैटरी बॉक्स देखने को मिल जाता है। Avon E प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको रियर और फ्रंट में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है।

यह भी देखिए: अब Ola S1 Pro स्कूटर खरीदना हुआ और भी आसान, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment