केवल ₹14,750 भर कर घर लाएं OLA S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक, भारत की एक जानी मानी लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। भारत के इलेक्ट्रिक रेवोलुशन में ओला इलेक्ट्रिक का बहुत ही ज्यादा बड़ा योगदान रहा है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर अपनी दमदार परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ओला S1 प्रो जेन 2 इस कंपनी की फ्लैगशिप लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अगर आप एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो ओला S1 प्रो जेन 2 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओला S1 प्रो जेन 2
ओला S1 प्रो जेन 2

ओला s1 प्रो जेन 2 एक स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको अनोखा फ्रंट देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको LED लाइटिंग, एलाय व्हील और डिजिटल के जैसे कई अन्य आकर्षक फीचर्स और डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। S1 प्रो जेन 2 भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : अमेथिस्ट, जेट ब्लैक, स्काई ब्लू, फ्लेम रेड और पर्ल वाइट। इस स्कूटर में आपको 1860 mm की लम्बाई, 700 mm की चौड़ाई और 1150 मम की हाइट देखने को मिल जाती है।

परफॉरमेंस

ओला S1 प्रो जेन 2
ओला S1 प्रो जेन 2

ओला S1 प्रो जेन 2 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 11 kw की मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 4 kwh की बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया थर्मल परफॉरमेंस और ज्यादा एनर्जी डेंसिटी के साथ आती है।

Ola S1 प्रो जेन 2 इलेक्टिक स्कूटर मत्र 2.6 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फुल चार्ज पे 180 km की रेंज भी बड़े आराम से देदेती है।

पैरामीटरमान
इलेक्ट्रिक मोटर11 Kw मिड माउंटेड
बैटरी क्षमता4 Kwh
0 से 40 kmph रफ़्तार2.6 सेकंड
टॉप स्पीड120 Kmph
रेंज195 Km

किफायती कीमत और EMI प्लान

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। ओला की s1 प्रो जेन 2 भारत के अंदर मत्र ₹1.47 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अथेर 450X, TVS iQube और बजाज चेतक जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करती है। ओला ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

पैरामीटरमूल्य
Ex-Showroom Price₹ 1,47,499
10%₹ 14,750
20%₹ 29,500
30%₹ 44,250
40%₹ 59,000
50%₹ 73,750

यह भी देखिए: मात्र ₹12,000 की EMI पर मिलेगी Tata Punch SUV

Leave a Comment