Honda की सबसे एडवांस ऑफ-रोड बाइक मिलेगी अब इतनी बढ़िया कीमत पर, ग्राहक हुए खुश

नई हौंडा NX500

अगर आप आपके लिए एक नई पावरफुल परफॉरमेंस वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ आये। तो आपके लिए हौंडा की नई हौंडा NX500 एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। हौंडा एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह एक जापानी कंपनी है, जो की अपनी टेक्नोलॉजी और रेलिएबलिटी के चलते मार्किट में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है।

हौंडा ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले अपनी इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल NX500 को भारत में लांच किया था। यह एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जो की भारत में CB500X की जगह पे लांच करी गई है। यह मोटरसाइकिल मॉडर्न स्ट्रीट एडवेंचर वालो के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकती है। इस मोटरसाइकिल में आपको हौंडा की रोड सिंक टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई हौंडा NX500
नई हौंडा NX500

हौंडा NX500 असल में हौंडा की रैली बाइक से प्रेरित है। इस मोटरसाइकिल में आपको ऊँची विंडस्क्रीन, हाई स्टान्स और फ्लैट बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको डायमंड टाइप फ्रेम, 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर एलाय व्हील कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको ब्लॉक पैटर्न के टायर भी दिए गए है। इस मोटरसाइकिल में आपको आल LED लाइट, लगेज रैक और स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

NX500 एक पावरफुल एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 471 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 8600 rpm पे 47 bhp की पावर और 6500 rpm पे 43 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 296 mm की ट्विन डिस्क फ्रंट में और 240 mm की डिस्क रियर पे ब्रैकिंग के लिए देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
इंजन टाइप471 cc पैरेलल ट्विन
पावर47 bhp @ 8600 rpm
पीक टार्क43 Nm @ 6500 rpm
गियरबॉक्स टाइपछे स्पीड, स्लिपर क्लच सहित
फ्रंट ब्रेक296 mm ट्विन डिस्क
रियर ब्रेक240 mm डिस्क

किफायती कीमत

हौंडा NX500
हौंडा NX500

हौंडा भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने इस बार भी ऐसा ही किया है। हौंडा की NX500 भारत के अंदर मत्र ₹5.90 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार को भारत के अंदर एक ही वैरिएंट में निकाला गया है। इस मोटरसाइकिल के लिए हौंडा ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इसको खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

डाउनपेमेंटEMI (36 महीने)
₹ 66,430₹ 18,201
₹ 1,00,000₹ 17,147
₹ 1,50,000₹ 15,033
₹ 2,00,000₹ 12,920

यह भी देखिए: Tata Motor लांच करेगा 4 सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक गाड़ियां, करेंगी मार्किट में राज

Leave a Comment