Contents
ओला इलेक्ट्रिक को हुआ बड़ा नुक्सान
ओला एलेक्ट्रिक भारत की एक लीडिंग एलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही एलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में सबसे आगे रही है। परन्तु इस साल FY23 में इस कंपनी ने कुल ₹1472 करोड़ का नुकसान देखा है। इस कंपनी ने भारत के अंदर अपनी pheli एलेक्ट्रिक स्कूटर S1 को अगस्त 2022 में लांच किया था। तब इन्होने बताया था की आने वाले वक्त में शायद ये अभी कुछ समय तक लोस्स देखेंगे क्युकी इन्वेस्टमेंट अभी ऑपरेटिंग एक्सपेंसेस, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सेल्स और मार्किट में भरी मात्रा से जा रही है।
सेल्स और रेवेनीयु
ओला एलेक्ट्रिक ने FY23 में कुल ₹1911 करोड़ रुपए का धंदा किया है, जिसमे से ₹1240 करोड़ रुपए का धंदा सिर्फ एलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री से आया है। और बाकि का बचा हुआ ₹671 करोड़ रुपए का धंदा अन्य जगाओ से जैसे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर सर्विसेज और मोबिलिटी सलूशन से आया है। इस कंपनी ने 3 लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को FY23 में भारत के अंदर बेचा है। ऐसा करके यह कंपनी भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर बन गई है।
भविष्य के प्लान
FY23 में बड़े भरी लॉसेस के बाद भी ओला इलेक्ट्रिक ऑप्टिमिस्टिक भाव को लेके भविष्य की ओर देख रही है। जहा पे यह कंपनी अब अपने मल्टीप्ल नए प्रोडक्ट और सर्विसेज को आगे कुछ सालो में भारत के अंदर लाने का सोच रही है। ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही भारत के अंदर मास्स मार्किट इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लांच करेगी। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक के लाइनअप में अब आपको जल्द ही कुछ नए प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल भी देखने को मिल जाएँगे। 2027 तक ओला भारत के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक कार को भी भारत में लांच करने का सोच रही है।
IPO प्लान और फंडिंग
ओला इलेक्ट्रिक अब तैयारी कर रही है 2024 में अपने IPO को मार्किट में लाने की। जहा पे इस कंपनी की कीमत 40,000 करोड़ रुपए तक जा सकती है। और यह भारत की पहेली इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी होगी जो की पब्लिक होगी। ओला इलेक्ट्रिक 5500 करोड़ रुपए का राउंड अपने IPO में उठाने का सोच रहे है। ओला इलेक्ट्रिक ने पहले भी 10000 करोड़ का फण्ड अपने पुराने इन्वेस्टर्स से उठाया है। इस IPO के फण्ड को ओला इलेक्ट्रिक आपने एक्सपेंशन प्लान और डेब्ट को कम करने में काम में लेगी।
विज़न और मिशन
ओला इलेक्ट्रिक अपनी अम्बिशयस विज़न के साथ भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक ग्लोबल लीडर के तौर पे खड़ा करने की तैयारी में लगी हुई है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक और इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन की दुनिया को बनाने की ओर अपने कदम बढ़ाते जा रही है। यह कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट के ज़रिये इलेक्ट्रिक व्हीकल को और भी ज्यादा किफायती बनके लाखो लोगो तक पहुंचने के रस्ते में आगे बढ़ रही है।
यह भी देखिये: 450km रेंज के साथ Mahindra लांच करेगा नई इलेक्ट्रिक SUV