Okinawa ने लांच किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए EMI प्लान

Okinawa लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप भी आपके लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की इको फ्रेंडली और बजट फ्रेंडली हो, तो आपके लिए ओकिनावा कंपनी की ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। ओकिनावा लाइट एक लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की काफी सारे फीचर्स और बेनिफिट्स के साथ आती है। ओकिनावा भारत में एक लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की भारत के अंदर इनोवेटिव और हाई क्वालिटी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने के लिए जानी जाती है। आइये जानते है की क्यों है ओकिनावा लाइट इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

ओकिनावा लाइट
ओकिनावा लाइट

ओकिनावा लाइट एक क्विर्की और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको गोल एजस और कर्वस देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको दो आकर्षित रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको स्लीक और लाइट वेट बॉडी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर का वजन केवल 86 kg है। इस स्कूटर में आपको 17 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको एंटी थेफ़्ट बैटरी लॉक मैकेनिज्म, इनबिल्ट पिल्लिओं राइडर फुटरेस्ट और हज़ार फंक्शन देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

ओकिनावा लाइट
ओकिनावा लाइट

ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 250 वाट की BLDC मोटर देखने को मिल जाती है, जो क इस स्कूटर में 250 W की पावर पैदा करता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 1.25 kwh की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4 से 5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 25 kmph की टॉप स्पीड और 60 km की रेंज देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 740 mm की सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
मोटर250 वाट BLDC
पावर250 W
बैटरी1.25 kwh रिमूवेबल लिथियम
चार्ज समय4-5 घंटे
टॉप स्पीड25 kmph
रेंज60 km
सीट हाइट740 mm

किफायती कीमत

ओकिनावा लाइट एक स्टाइलिश और किफयती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको कई सारे फीचर्स और फैयदे देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर को ओकिनावा ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹74,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर के लिए ओकिनावा ने भारत में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

ब्याज दरडाउन पेमेंटEMI (36 महीने)
9.45%Rs. 15,132Rs. 1,930
10%Rs. 15,132Rs. 1,948
11%Rs. 15,132Rs. 1,968
9.45%Rs. 20,425Rs. 1,760
10%Rs. 20,425Rs. 1,777
11%Rs. 20,425Rs. 1,796
9.45%Rs. 25,718Rs. 1,600
10%Rs. 25,718Rs. 1,616
11%Rs. 25,718Rs. 1,634

यह भी देखिए: भारत का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा ₹3,600 की EMI पर

Leave a Comment