KIA की 7-सीटर गाडी मिलेगी बोहोत बढ़िया ऑफर के साथ

KIA Carens

अगर आप भी आपके लिए एक 7-सीटर गाडी की तलाश कर रहे है, जो की स्टाइल, कम्फर्ट, परफॉरमेंस और सेफ्टी के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आये। तो आपके लिए किआ करेन्स के बहुत ही बढ़िया कार हो सकती है। किआ की करेन्स एक मिड साइज 7-सीटर गाडी है, जो की स्पेसियस केबिन, दमदार फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है। किआ असल में एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ करेन्स
किआ करेन्स

किआ करेन्स में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक पर्सनालिटी देखने को मिल जाती है। इस कार के एक्सटेरियर में आपको स्टार मैप LED DRLs क्राउन ज्वेल के साथ देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको LED हेडलैंप, स्टार मैप LED टेल लैंप, क्रोम रियर बम्पर और स्काई लाइट रूफ जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। किआ करेन्स में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ करेन्स
किआ करेन्स

किआ करेन्स के पावरफुल 7-सीटर गाडी है, इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। जिसमे से इस कार में दिया गया पेट्रोल इंजन इस कार में 160 PS की पावर और 242 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 113 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। यह दोनों हे इंजन में आपको 6 स्पीड मैन्युअल या iMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पेट्रोल में 16.75 kmpl की माइलेज और डीजल में 21 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरपेट्रोलडीजल
इंजन विकल्प1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल1.5 लीटर डीजल
पावर160 PS113 PS
टार्क242 Nm (पेट्रोल)250 Nm (डीजल)
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या iMT6 स्पीड मैन्युअल या iMT
माइलेज (कमी/लीटर)16.75 kmpl (पेट्रोल)21 kmpl (डीजल)

किफायती कीमत और EMI प्लान

किआ कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी करेन्स 7-सीटर गाडी के साथ भी ऐसा ही किया है, इस गाडी की कीमत भारत के मत्र ₹10.45 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके किआ ने अभी हाल ही में इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)EMI (प्रति माह)डाउनपेमेंट
प्रीमियमRs. 9.40 लाखRs. 20,213Rs. 3.40 लाख
प्रेस्टीजRs. 10.57 लाखRs. 22,728Rs. 3.73 लाख
प्रीमियम iMTRs. 10.79 लाखRs. 23,211Rs. 3.80 लाख
प्रीमियम डीजल iMTRs. 11.38 लाखRs. 24,469Rs. 4.31 लाख
प्रेस्टीज iMTRs. 12.01 लाखRs. 25,823Rs. 4.15 लाख
प्रेस्टीज डीजल iMTRs. 12.55 लाखRs. 26,984Rs. 4.68 लाख

यह भी देखिए: ₹4,000 की EMI पर मिलेगी नई TVS Apache RTR160 V4 बाइक

Leave a Comment