405km रेंज के साथ भारत में जल्द लांच होगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार

BYD Seagull

BYD एक चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में निपुण है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हल ही में seagull नाम को ट्रेडमार्क कराया है। यह बात इस ओर इशारा करती है की यह कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक को लांच करने का सोच रही है, जिसका नाम BYD seagull होगा, यह कार BYD के तरफ से आने वाली अभी तक की सबसे छोटी EV होगी, जिस कार को उन्होंने ऑटो शंघाई 2023 मोटर शो में शोकेस किया था।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD Seagull
BYD Seagull

BYD Seagull एक कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जो की प्रैक्टिकल और किफायती विकल्प बांके अर्बन कम्यूटर के सामने आती है। इस कार को BYD ने e प्लेटफार्म 3.0 पे बनाया है। Seagull में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इस कार में आपको बड़ी ग्रिल, LED हेडलाइट और स्लोपिंग रओफ्लिने भी देखने को मिल जाती है। seagull में आपको स्पेसियस और मॉडर्न इंटीरियर भी देखने को मिल जाता है, जहा पे इस गाडी के अंदर आपको एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फ़ोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

BYD Seagull
BYD Seagull

BYD seagull भारत के अंदर दो बैटरी पैक के विकल्प में देखने को मिलने वाली है : 30 Kwh और 38 kwh। जहा पे इस कार में आपको 30 kwh वाले वैरिएंट में 72 PS की पावर और 38 kwh वाले वैरिएंट में 100 PS की पावर देखने को जाती है। इस कार को लेके ऐसा कहा जा रहा है की, इस कार में आपको 405 Km की तक शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिलने वाली है। इस कार की टॉप स्पीड भी 150 Kmph की होगी। और यह कार मत्र 9.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। BYD seagull में आपको फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जायेगा, और यह कार मत्र 40 मिनट में 0 से 80% तक पूरी चार्ज भी हो जाएगी।

मॉडलBYD Seagull
बैटरीविकल्प: 30 Kwh, 38 Kwh
पावर (30 Kwh)72 PS
पावर (38 Kwh)100 PS
रेंज405 km सिंगल चार्ज पे
चार्ज टाइम40 मिनट में 80% तक
BYD S

क्या होगी कीमत

BYD seagull एक प्रोमिसिंग और एक्ससिटिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जो की जल्द ही भारत में 2024 तक लांच कर दी जाएगी। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जायेगा। इस कार की की कीमत को लेके ऐसा माना जा रहा है, की यह कार भारत के अंदर मत्र ₹10 लाख रुपए की कीमत से मिलना शुरू हो जाएगी। यह कार भारत में टाटा टिआगो EV, सिट्रोएन ec3 और MG कॉमेट EV से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: Tata Harrier पर मिलेगी भरी छूट, जानिए ऑफर और नई कीमत

Leave a Comment