भारत का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा ₹3,600 की EMI पर

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक रुग्गड़, स्पेसियस और स्तुन्निंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। रिवर असल में बेंगलुरु में शुरू किया गया EV स्टार्टअप है, जो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन पे काम करता है। रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कमाल की परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर का SUV भी बोला जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

रिवर इंडी
रिवर इंडी

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अनोखा और ऑय कैचिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको ट्विन LED हेडलाइट फ्रॉस्टेड टियूब टेल लाइट और LED इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको रैसेड हैंडलबार भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको तुबुलर क्रैश बार भी एप्रन में ही इंटीग्रेटेड देखने को मिल जाते है। इसके लावा इस स्कूटर में आपको 43 लीटर की बड़ी अंडर सीट स्टोरेज भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

रिवर इंडी
रिवर इंडी

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल और एफ्फिसिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको मिड माउंटेड मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 6.7 kw की पीक पोवेराउर 26 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.7 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को बड़े ही आराम से पार कर जाती है।

इस River Indie स्कूटर में आपको 4 Kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है, जो की इस स्कूटर को 120 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे बड़े ही आराम से देदेती है। इस स्कूटर को 0 से 80% तक चार्ज होने में मत्र 5 घंटे का समय लगता है।

पैरामीटरमान
मोटरमिड माउंटेड, 6.7 kw
पावर26 Nm
टॉप स्पीड90 kmph
रेंज120 km
चार्ज समय5 घंटे (0 से 80% तक)
बैटरी4 Kwh लिथियम आयन

किफायती कीमत

रिवर कंपनी भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन को किफायती दाम पे लाने के लिए जानी जाती है। रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और सस्ते दाम पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,25,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, रिवर इंडी कंपनी ने इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउन पेमेंटऋण राशिब्याज दरEMI (36 महीने)
Rs. 49,530Rs. 1,12,5009.45%Rs. 3,601
Rs. 15,548Rs. 1,39,9319.7%Rs. 4,481
Rs. 13,037Rs. 1,11,9638.5%Rs. 3,543

यह भी देखिए: 15 दिसंबर को लांच होगा Simple Energy का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment