Tata Altroz
अगर आप भी आपके लिए एक स्टाइलिश, कॉम्पैक्ट व पावरफुल कार की तलाश कर रहे है, तो टाटा की altroz आपके लिए एक बढ़िया हो सकती है। Tata मोटर्स भारत की एक जानी मानी प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी बढ़िया सेफ्टी फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है । टाटा मोटर्स दवारा बनाई गई, Altroz असल में एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार को टाटा ने 2020 में पहेली बार भारत के अंदर लांच किया था। Altroz टाटा की पहेली गाडी है जो की ALFA प्लेटफार्म पे बनाई गई है, इस प्लेटफार्म के कारण इस गाडी में आपको मॉडुलर फेसिग्न व मल्टीप्ल पावरट्रैन विक्लप देखने को मिल जाते है।
आकर्षक डिज़ाइन
Tata Altroz का अनोखा डिज़ाइन इस कार को मार्किट में मिलने वाली बाकि सारी हैचबैक से अलग दिखता है । इस गाडी में आपको स्लीक व स्पोर्टी प्रोफाइल देखने को मिल जाती है । इस गाडी के फ्रंट में आपको ब्लैक ग्रिल, क्रोम की स्त्री के साथ दी गई है। इसके अलावा इसमें आपको स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल में आपको सलोपपिंग रओफ्लिने, ब्लैक आउट पिलर और 16 inch के एलाय पहिये देखने को मिल जाते है। वही इसके रियर की बात करे, तो वह आपको LED टेल लैंप और रूफ माउंटेड स्पोइलर देखने को मिल जाता है।
मॉडर्न फीचर्स
Tata altroz के अंदर आपको स्पेसियस व कम्फर्टेबले केबिन देखने को मिल जाता है, जो की बड़े ही आराम से 5 पैसेंजर को बैठा सकता है। इस गाडी में आपको ड्यूल टोन थीम देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इसमें आपको 7 इंच की टचस्क्रीन भी दी गई है। यह टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ देखने को मिल जाता है । Altroz में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले ORVMs और हाइट अडजस्टेबले ड्राइवर सीट जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।
पावर व परफॉरमेंस
Tata altroz भारत के अंदर तीन प्रकार के इंजन विक्लपों के साथ आती है : 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर टर्बो चार्ज इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन। जहा पे 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस गाडी में 86 PS की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इसके 1.2 लीटर के टर्बो चार्ज इंजन 110 PS की पावर और 140 Nm का टार्क पैदा करता है । अगर 1.5 लीटर के डीजल इंजन की बात करी जाये, तो वह इंजन इस गाडी में 90 Ps की पावर और 200 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी के साथ आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
Tata Altroz भारत के अंदर टाटा मोटर्स दवारा बेहद ही सस्ते व किफायती दाम पे लांच करी गई है। इस गाडी की भारत में शुरुवाती कीमत मत्र 6.60 लाख रुपए राखी गई है, जो की इसके बेस वैरिएंट की कीमत है, वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भारत में 10.74 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा टाटा ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक के लिए कुछ नए व सस्ते EMI प्लान भी निकले है, जिनके चले अब इस गाडी को कोई भी ग्राहक सस्ती से सस्ती EMI पे खरीद सकते है।
वेरिएंट | मूल प्राप्तिस्थल कीमत (दिल्ली) | EMI (प्रति माह) | डाउन पेमेंट |
---|---|---|---|
XE | ₹ 6.60 लाख | ₹ 15,410 | ₹ 91,437 |
XM | ₹ 6.90 लाख | ₹ 16,056 | ₹ 95,437 |
XM Plus | ₹ 7.55 लाख | ₹ 17,591 | ₹ 1.04 लाख |
XM Plus Diesel | ₹ 8.80 लाख | ₹ 20,492 | ₹ 1.22 लाख |
XM S | ₹ 7.35 लाख | ₹ 17,120 | ₹ 1 लाख |
XM Plus S | ₹ 8.00 लाख | ₹ 18,625 | ₹ 1.11 लाख |
XM Plus S Diesel | ₹ 9.25 लाख | ₹ 21,526 | ₹ 1.29 लाख |
यह भी देखिए: केवल ₹6,000 की EMI पर घर लाएं ये Maruti की गाडी