नितिन गडकरी जी ने की भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए बड़ी घोषणा

नितिन गडकरी जी ने दिया इको फ्रेंडली मोबिलिटी पे ज़ोर

नितिन गडकरी जो की भारत देश के रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे के यूनियन मिनिस्टर है, उन्होंने अभी हाल ही में इलेक्ट्रिक वहिके के प्रमोशन को लेके कुछ बड़ी अनाउंसमेंट करि है। उन्होंने अभी हाल ही में यह बताय है की भारत साकार जल्द ही EV के ग्राहकों को और मैन्युफैक्चरर को नए इंसेंटिव और कन्सेशन देने वाली है। इसके अलावा EVs पे GST कम करने की बात भी चल रही है। यूनियन मिन्स्टर के अनुसार EVs पे आपको इनकम टैक्स रिबेट, टोल वेवर और प्रायोरिटी पार्किंग जैसे कई सारे लाभ देखने को मिल जाएने।

इसके अलावा भारत की सरकार अभी स्कप्पगे पालिसी पे भी काम कर रही है, यह नई पालिसी लोगो को उनकी पुरानी गाड़ियों के बदले नई इको फ्रेंडली गाड़िया खरीदने के लिए प्रेरित करेंगी। यह सभी बाटिये गडकरी जी ने गो इलेक्ट्रिक कैंपेन के लांच पे कारी है, जो की ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) दवारा लिया गया एक छोटा सा कदम है।

जो की EVs और E मोबिलिटी के महत्व को सबको बताने के लिए और सभी को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है। नितिन गडकरी जी ने यह भी बताया की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी न केवल पर्यावरण के लिए पर साथ ही इकॉनमी के लिए भू बहुत ही ज्यादा जरुरी है।

एयर टैक्सी

एयर टैक्सी
एयर टैक्सी

भारत के अंदर सड़क पे ट्रैफिक होना अब एक बहुत ही बड़ी समय बनती चली जा रही है। इस समस्य को सुलझाने के लिए भारत की सरकर अनेक प्रयास कर रही है, साथ ही सड़क तंत्र को पहले से भी ज्यादा बेहतर और एफ्फिसिएंट बनाने की कोशिश कर रही है। परन्तु सिर्फ सड़क तंत्र को ही बेहतर बना लेना इस समस्य का हल नहीं होगा। दुनिया में इस वक्त ड्रोन की टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा तेज़ी से विकास कर रही है।

ऐसे में भारत के अंदर भी जल्द ही आपको ड्रोन रूपी एयर टैक्सी देखने को मिलने वाली है। और इसलिए नितनि गडकरी जी ने यह भी कहा की भारत में जल्द ही ड्रोन टैक्सी की शुरुवात भी होगी। यह सभी बाते हवा में नहीं की जा रही है, भारत की सरकार ड्रोन टेक्नोलॉजी पे काम कर रही है, और अभी तक भारत के अंदर जो सबसे आधुनिक ड्रोन टैक्सी का निर्माण किया गया है, वो एक समय में 4 लोगो को आसानी से काफी भी सफर करा सकती है।

वक्त से साथ होंगी बेहतर

एयर टैक्सी
एयर टैक्सी

अभी के समय में यह ड्रोन टैक्सी लोगो को छोटी दुरी पे ही ले जा सकती है, लेकिन वक्त के साथ इस टेक्नोलॉजी को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जायेगा और इसकी सीटिंग कैपेसिटी व् रेंज को बढ़ाया जायेगा। इस ड्रोन टैक्सी को सबसे पहले मुख्य रूप मर्ज़ी को अस्पताल में कम से कम समाय में पहुंचने के लिए इस्तेमाल किया जयेगा। इसके अलावा ब्लड और अंग को सेण्टर से हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए भी इन हवाई टैक्सी को इस्तेमाल किया जायेगा।

यह भी देखिए: भारत के अंदर हौंडा जल्द ही लाएगी अपनी नई एक्टिवा 7G स्कूटर, जानिए कीमत

Leave a Comment