Honda की नई Activa 7G जल्द होने जा रही है लांच, जानिए नई कीमत व डिटेल

नई एक्टिवा 7G स्कूटर

हौंडा, एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और किफायती टू व्हीलर के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। यह एक जापानीज कंपनी है, जो की कई सालो से भारतीय टू व्हीलर मार्किट में अपनी शानदार टू व्हीलर गाड़ियों को लांच करती आरही है। हौंडा की एक्टिवा सीरीज, भारत के अंदर स्कूटर मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। अपनी इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए, हौंडा जल्द ही 2024 में अपनी नई एक्टिवा 7G को लांच करने वाली है।

यह स्कूटर एक्टिवा 6G का ही एक सक्सेसर मॉडल होगा। एक्टिवा 6G को भारत में हौंडा ने जनुअरी 2020 में लांच किया था। इस नई एक्टिवा 7G में आपको कई सारे बड़े अपग्रेड देखने को मिल जायेंगे। इस स्कूटर में आपको पहले से भी ज्यादा एडवांस फीचर्स, मॉडर्न लुक और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। आइये जानते है की क्यों हौंडा की नई एक्टिवा 7G होगी इतनी खास।

मॉडर्न डिज़ाइन

Honda Activa
Honda Activa

नई आने वाली एक्टिवा 7G स्कूटर के डिज़ाइन की बात करे, तो इसका डिज़ाइन काफी ज्यादा एक्टिवा 6G से मेल खता हुआ दिख सकता है। हल्की असित्व 7G में आपको कुछ नए बदलाव भी देखने को मिल जायेंगे। इस स्कूटर में आपको क्रोम के कुछ नए एक्सेंट और साथ ही कुछ नया ग्राफ़िक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस स्कूटर को हौंडा भारत के अंदर अनेको रंग के विकल्प में लांच करेगी। इसके अलावा हौंडा अपनी इस स्कूटर को कुछ लिमिटेड एडिशन मॉडल के तौर पे एक्सक्लूसिव रंगो के साथ भी लांच करेगी।

दमदार परफॉरमेंस

एक्टिवा 7G भारत के अंदर एक्टिवा सीरीज की सबसे ज्यादा पावरफुल स्कूटर के तौर पे लांच होगी। इस स्कूटर में आपको 109 cc का इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन eSP टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इस स्कूटर में आपको 7.6 bhp की पावर और 8.8 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा, जो की इस स्कूटर को सिटी कम्यूटिंग और हाईवे राइड के लिए अनुकूल बनाएगा।

इस स्कूटर में आपको 45 से 50 kmpl की बढ़िया फ्यूल एफ्फिसेनी भी देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर में आपको 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस स्कूटर को 250 km की रेंज एक फुल टैंक पे देदेगा।

मॉडलएक्टिवा 7G
इंजन स्पेसिफिकेशन109 cc, eSP टेक्नोलॉजी
पावर (bhp)7.6
पीक टार्क (Nm)8.8
फ्यूल एफिशेंसी (kmpl)45 से 50 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता (लीटर)5.3
रेंज (फूल टैंक पे)250 km

किफायती कीमत

हौंडा भारत के अंदर शुरुवात से ही अपनी सभी टू व्हीलर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे उतरती आरही है। हौंडा अपनी इस नई एक्टिवा 7G स्कूटर को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करेगी। अभी तक इस गाडी की कीमत या लांच को लेके कोई भी बात ऑफिसियल तौर से सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹82,000 से शुरू हो जाएगी, साथ ही इस स्कूटर को हौंडा जल्द ही अप्रैल 2024 तक लांच करेगी।

यह भी देखिए: Suzuki भारत में लांच करेगा अपनी नई पावरफुल बाइक, जानिए कीमत

Leave a Comment