KIA की 7-सीटर गाडी मिलेगी अब सस्ती कीमत और आसान EMI प्लान पर

किआ करेन्स

किआ एक कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। किआ करनेस, इस कंपनी की C सेगमेंट कार है। इस कार को किआ 1999 से बनती चली आरही है। अब इस कार की चौथी जनरेशन मॉडल मार्किट में उपलब्ध है। भारत के अंदर करेन्स को किया ने एक 6 सीटर MUV के तौर पे लांच किया है। यह कार भारत के अंदर अपने मॉडर्न लुक्स, प्रीमियम इंटीरियर और अच्छी परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ करेन्स
किआ करेन्स

किआ करनेस में आपको अनोखा स्टाइल देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोल्ड ऐटिटूड और स्पेस आगे सोफिस्टिकेशन वाला डिज़ाइन दिया गया है। इस कार के एक्सटेरियर में आपको स्टार मैप LED DRls देखने को मिल जाते है, जो की क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप के साथ आते है। इस कार में आपको स्काई लाइट सनरूफ और क्रोम रियर बम्पर डायमंड कंरुलिंग पैटर्न के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको 16 इंच के ड्यूल टोन क्रिस्टल कट एलाय व्हील भी दिए गए है।

मॉडर्न फीचर्स

किआ करेन्स

किआ करेन्स में आपको फीचर्स की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। यह एक स्मार्ट और सेफ कार है। इस कार में आपको NCAP की 3 स्टार रेटिंग देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 6 एयर बैग, ABS, EBD, HAC, VSM और TPMS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको स्मार्ट चाबी, पुश बटन स्टार्ट, स्मार्ट पावर टेल गेट, वायरलेस फ़ोन चार्जर, रियर व्यू कैमरा और स्मार्ट एयर पूरिफिएर जैसे कई सरे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ करेन्स भारत के अंदर दो इंजन विकल्प में देखने को मिल जाती है : 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। जहा पी इस गाडी के पेट्रोल इंजन वैरिएंट में आपको 113 bhp की पावर और 144 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार में दिया गया डीजल इंजन का विकल्प, इस कार में 113 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको तीन प्रकार के ट्रांसमिशन का भी विकल्प देखने को मिल जाता है : 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT।

वेरिएंटपेट्रोल इंजनडीजल इंजन
पावर (bhp)113113
पीक टार्क (Nm)144250
ट्रांसमिशन विकल्प6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड iMT, 7 स्पीड DCT6 स्पीड मैन्युअल

किफायती कीमत

किआ करेन्स में आपको कुल 23 वैरिएंट देखने को मिल जाते है, जो की अलग अलग इंजन,ट्रांसमिशन और ट्रिम लेवल के कॉम्बिनेशन से बनते है। इस कार को किआ ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.45 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
कैरेंस प्रीमियम 1.5 पेट्रोल 7 STR₹10.45 लाख₹23,880₹1.26 लाख
कैरेंस प्रेस्टीज 1.5 पेट्रोल 7 STR₹11.75 लाख₹26,715₹1.40 लाख
कैरेंस प्रेस्टीज प्लस 1.5 पेट्रोल DCT 7 STR₹15.95 लाख₹36,276₹1.93 लाख
कैरेंस लक्जरी प्लस 1.5 टर्बो पेट्रोल DCT 6 STR₹18.95 लाख₹43,107₹2.29 लाख
कैरेंस एक्स-लाइन 1.5 टर्बो पेट्रोल DCT 6 STR₹18.95 लाख₹43,107₹2.29 लाख
कैरेंस प्रीमियम 1.5 डीजल iMT 7 STR₹12.65 लाख₹28,815₹1.53 लाख
कैरेंस प्रेस्टीज 1.5 डीजल iMT 7 STR₹13.95 लाख₹31,758₹1.68 लाख
कैरेंस प्रेस्टीज प्लस 1.5 डीजल iMT 7 STR₹15.85 लाख₹36,062₹1.91 लाख
कैरेंस लक्जरी प्लस 1.5 डीजल AT 6 STR₹19.45 लाख₹44,382₹2.33 लाख
कैरेंस एक्स-लाइन 1.5 डीजल AT 6 STR₹19.45 लाख₹44,382₹2.33 लाख

यह भी देखिए: नितिन गडकरी जी ने की भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए बड़ी घोषणा

Leave a Comment