नई Tata Nexon EV लांच हुई ₹14.74 लाख से, जानिए EMI प्लान

Tata Nexon EV फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत में अपनी रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है, जिसमे की आपको बढ़िया सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। टाटा मोटर्स ने अभी हल ही में भारत के अंदर उनकी सबसे ज्यादा लोकप्रि इलेक्ट्रिक SUV, Nexon EV का फेसलिफ्ट मॉडल लांच कर दिया है। इस नई टाटा Nexon EV फेसलिफ्ट के अंदर आपको काई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी को पहले से भी बेहतर बनाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

Tata Nexon EV Facelift
Tata Nexon EV Facelift

2023 टाटा Nexon EV फेसलिफ्ट में आपको स्पोर्टी एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की फ्यूचरिस्टिक व प्रीमियम लुक के साथ आता है। इस गाडी के फ्रंट में आपको नई ग्रिल देखने को मिल जाती है, जिसमे की क्रोम स्ट्रिप का भी इस्तेमाल किया गया है। इस गाडी के अंदर आपको स्मार्ट डिजिटल LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की टाटा के सिग्नेचर DRLs के साथ आती है। इसके अलावा इसमें पको नए डिज़ाइन का बम्पर फोग लैम्प्स और एयर इंटेक्स के साथ देखने को मिल जाता है।

इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात की जाये तो वहा आपको नए एलाय व्हील ऐरो इन्सेर्ट्स के साथ देखने को मिल जाते है, इसके अलावा इसमें आपको ब्लॉकेड आउट पिलर और बॉडी क्लाद्डिंग देखने को मिल जाती है। इस गाडी के रियर में आपको नए LED टेल लैंप X आकर के पैटर्न के साथ देखने को मिल जाते है। टाटा Nexon EV फेसलिफ्ट के अंदर आपको रूफ माउंटेड सपोलिएर भी देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न इंटीरियर

इस गाडी के इंटीरियर की बात करे, तो वह आपको नया व मॉडर्न डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है। टाटा ने इस नई Nexon में पहले से भी बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा इस गाडी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी के केबिन में कम्फर्ट के लिए हाइट अडजस्टेबले स्टीयरिंग व्हील, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, सिंगल पैनल सनरूफ, विरलेस चार्जर, JBL साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और OTA अपडेट जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावर व परफॉरमेंस

Tata Nexon EV Facelift
Tata Nexon EV Facelift

टाटा Nexon EV फेसलिफ्ट में आपको पावरफुल परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस गाडी में 95 Kw की पावर और 215 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस SUV में आपको 30 kwh की और 40.5 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। टाटा की इस नई EV के अंदर 30kwh की बैटरी वाले वैरिएंट में आपको 325 Km की रेंज और 40.5 kwh की बैटरी वाले वैरिएंट में आपको 465 Km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है। यह शानदार इलेक्ट्रिक SUV मत्र 1 घंटे में 0 से 80 % तक इसके फ़ास्ट चार्जर से चार्ज हो जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

2023 की नई टाटा Nexon EV फेसलिफ्ट को, टाटा मोटर्स ने भारत के अंदर बेहद ही सस्ते व किफायती दाम पे लांच किया है। जहा कोई भी ग्राहक इस गाडी को मत्र ₹14.74 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे खरीद सकते है। वही अगर किसी ग्राहक को इसका टॉप वैरांट खरीदना है, तो इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भी मत्र ₹19.94 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। टाटा मोटर्स ने उनकी इस नई EV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस गाडी को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान व किफायती बन जाता है।

वेरिएंटमूल्यऑन-रोड कीमतडाउन पेमेंटEMI
क्रिएटिव+₹14.74 लाख₹16.12 लाख₹1.49 लाख₹28,334
फ़ियरलेस₹16.19 लाख₹17.72 लाख₹1.63 लाख₹31,102
फ़ियरलेस+₹16.69 लाख₹18.26 लाख₹1.69 लाख₹32,076
फ़ियरलेस+ S₹17.19 लाख₹18.80 लाख₹1.75 लाख₹33,079
एम्पावर्ड₹17.84 लाख₹19.51 लाख₹1.82 लाख₹34,324
फ़ियरलेस (40.5 kwh)₹18.19 लाख₹19.88 लाख₹1.86 लाख₹34,948
फ़ियरलेस+ (40.5 kwh)₹18.69 लाख₹20.42 लाख₹1.92 लाख₹35,922
फ़ियरलेस+ S (40 kwh)₹19.19 लाख₹21.10 लाख₹1.98 लाख₹17,000
एम्पावर्ड+ (40 kwh)₹19.14 लाख₹21.16 लाख₹10 लाख₹18,000

यह भी देखिए: नई Hyundai Exter मिलेगी केवल ₹6000 की शुरुवाती EMI पर

Leave a Comment