अब Skoda Superb जल्द होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

स्कोडा सुपर्ब

स्कोडा सुपर्ब एक जानी मानी लोकप्रिय और सफल सेडान कार है। यह कार स्कोडा कंपनी दवारा बनाई गई है, जो की एक Czech ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में प्रीमियम और मॉडर्न फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। स्कोडा सुपर्ब एक प्रीमियम सेडान है, जो की स्पेसियस और कम्फर्टेबल केबिन के साथ आती है। इस कार में आपको रिफाइंड और पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार को भारत के अंदर 2001 में पहेली बार लांच किया गया था।

आकर्षक डिज़ाइन

स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा सुपर्ब

नई स्कोडा सुपर्ब 2024 में आपको स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मॉडर्न सॉलिड डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिल जाती है। इस कार के फ्रंट में आपको नई डिज़ाइन की ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की पहले से भी ज्यादा बड़ी और शार्प है। इस कार में आपको LED हेडलाइट और DRLs दी गई है। इस कार के फ्रंट बम्पर को भी पहले से ज्यादा एंगुलर और एग्रेसिव बना दिया गया है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको लम्बा और लौ स्टान्स देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा सुपर्ब

नई स्कोडा सुपर्ब 2024 में आपको कई सारे अलग अलग प्रकार के पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको टर्बो पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार के ग्लोबल मॉडल में आपको 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया जायेगा। यह इंजन इस कार में 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको सात स्पीड का DSG ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है।

इस कार के अंदर आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जायेगा। यह इंजन इस कार में 190 PS की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड वाला DSG ट्रांसमिशन देखने को मिल जायेगा। स्कोडा सुपर्ब में आपको एक 2 लीटर का TDI डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा। यह इंजन इस कार में 150 PS की पावर और 360 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार के अंदर आपको 7 स्पीड का DSG ट्रांसमिशन दिया जायेगा। इस कार में आपको 4X4 का भी विकल्प देखने को मिल जायेगा

पॉवरट्रेनइंजन टाइपपावर (PS)पीक टार्क (Nm)ट्रांसमिशन
माइल्ड हाइब्रिड1.5 लीटर पेट्रोल1502507 स्पीड DSG
टर्बो पेट्रोल2 लीटर1903206 स्पीड DSG
TDI डीजल2 लीटर1503607 स्पीड DSG (4X4 विकल्प)

क्या होगी कीमत

स्कोडा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही एक मिड प्रीमियम ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की गाड़िया भारत के अंदर, थोड़े से प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। सुपर्ब कार को स्कोडा ने अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है की यह कार भारत के अंदर जल्द ही 2024 तक लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखिए: ₹3,400 रुपए की EMI पर मिलेगी सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment