420km रेंज के साथ Hyundai भारत में लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एक जानी मानी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको फन और फूंकी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। हुंडई एक जानी मानी लीडिंग कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाते है। अगर आप भी आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

2024 की हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में आपको नया डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को पुरानी कोना से अलग दिखता है। इस कार में आपको फ्रंट में बंद ग्रिल और अनोखा पैटर्न देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको स्लीक LED हेडलाइट क्लस्टर, रिडिजाइन बम्पर लोअर एयर इन्टेक और फोग लाइट के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको साइड प्रोफाइल में एयरोडायनामिक आकर, स्लोपिंग रूफ लाइन और बड़ा व्हील बेस देखने को मिल जाता है। इस कार के रियर में आपको नई LED टेल लाइट डिज़ाइन और नया टेल गेट दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

नई 2024 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में आपको वाली इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन दिया जायेगा, जो की पुरानी कोना में दिया गया है। हलाकि इस नए मॉडल में आपको कुछ नए बदलाव देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार में 201 HP की पावर और 291 पौंड फ़ीट का टार्क पैदा करेगी। इस कार में आपको 64 Kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। यह बैटरी इस कार को 420 km की शानदार रेंज सिंगल चार्ज पे बड़े आराम से देदेगी। इस कार के अंदर आपको 100 kw का DC फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को तर 47 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है।

पैरामीटरविवरण
वाहन नाम2024 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
पॉवरट्रेनसिंगल इलेक्ट्रिक मोटर
पावर201 HP
टार्क291 पौंड-फीट
बैटरी64 Kwh लिथियम आयन
रेंज420 km (सिंगल चार्ज पर)
फास्ट चार्जर100 kw DC फास्ट चार्जर
चार्जिंग समयतर 47 मिनट में पूरा चार्ज

मॉडर्न फीचर्स

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

2024 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में आपको कई सारे फीचर्स और टेक्नोलॉजीज देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को पहले से भी ज्यादा स्मार्ट और सेफ EV बनाते है। इस कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है। इस कार में आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ब्लुएलिनक कनेक्टेड कार सिस्टम स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत

2024 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है। इअसा माना जा रहा है की यह कार भारत के अंदर जल्द ही लांच होगी। इस कार के लांच को लेके यह अनुमान है की यह कार मार्च 2024 तक भारत के अंदर लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत को लेके ऐसा बोला जा रहा है की यह कार भारत के अंदर मत्र ₹30 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाएगी।

यह भी देखिए: नई Honda City अब मिलेगी किफायती कीमत व आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment