इन 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलता है रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन

रिमूवेबल बैटरी वाली 6 सबसे बढ़िया इ-स्कूटर

जैसे जैसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे सभी मनुफक्चरर्स ग्रीन रेवोलुशन और इलेक्ट्रिक व्हीकल अडवासमेंट्स को आपने रहे है। इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में कई सारे नए डिज़ाइन और ट्रेंड आज कल हर रोज़ ही देखने को मिल जाते है। परन्तु इन सभी में से रिमूवेबल बैटरी पैक का डिज़ाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस तरह से डिज़ाइन करना की उसकी बैटरी को कही भी और कभी भी बड़े ही आराम से निकला जा सके, इलेक्ट्रिक स्कूटर में और भी ज्यादा सुविधा और प्रयोज्यता लता है। आइये जानते है कोनसी है टॉप 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे आपको रिमूवेबल बैटरी का विक्लप देखने को मिल जाता है।

1. बाउंस इंफिनिटी E1

बाउंस इंफिनिटी E1
बाउंस इंफिनिटी E1

बाउंस कंपनी के तरफ से आने वाली इंफिनिटी E1, एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2 kwh और 48V 39Ah की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी IP67 की रेटिंग के साथ आती है। बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस बैटरी के कारण आपको 85 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी मत्र 4 से 5 घंटो में पूरी चार्ज हो जाती है।

2. iVoomi एनर्जी JeetX

iVoomi एनर्जी JeetX
iVoomi एनर्जी JeetX

पुने की इलेक्ट्रिक व्हीकल मनुफक्टोरे कंपनी iVoomi एनर्जी ने हल ही में अपनी JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में लांच किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 115 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पे आपको 3 साल की वारंटी भी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा रिलाएबल बना देती है।

3. सिंपल one

सिंपल one
सिंपल one

सिंपल one इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो अलग अलग बैटरी पैक देखने को मिल जाते है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.3 kwh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है और साथ ही 1.5 kwh की रेमोवबले बैटरी भी दी है। इस इल्क्ट्रिक स्कूटर के इको मोड में आपको 212 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।

4. ओकिनावा i प्राइसे प्लस

ओकिनावा i प्राइसे प्लस
ओकिनावा i प्राइसे प्लस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.3kWh की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। ओकिनावा i प्राइसे प्लस में आपको 139 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरा चार्ज होने में 4 से 5 घंटो का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 साल या 30,000 km की वारंटी भी देखने को मिल जाती है।

5. हीरो विदा V1

हीरो विदा V1
हीरो विदा V1

हीरो विदा V1 सीरीज में आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है : V1 और V1 प्लस। इन दोनों ही वैरिएंट में आपको रिमूवेबल बैटरी देखने को मिल जाती है। विदा V1 में आपको 3.94 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। वही विदा V1 प्लस में आपको 3.44 kwh की बैटरी देखने को मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड भी दिए गए है : स्पोर्ट्स, राइड और इको।

6. राफ्ट इंडस NX

राफ्ट इंडस NX
राफ्ट इंडस NX

राफ्ट इंडस NX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक परमानेंट 48 V 135AH की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक और 48V 65Ah की बैटरी भी देखने को मिल जाती है जो की रिमूवेबल है। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इन दोनों बैटरी का इस्तेमाल कर 325 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है।

Leave a Comment