Maruti Suzuki की ये गाडी मिलेगी बढ़िया कीमत व EMI प्लान पर

मारुती सुजुकी Invicto

मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मनफअक्टूरेर है, यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल व किफायती गाड़ियों के लिए ग्राहकों दवारा बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। मारुती सुजुकी ने जुलाई 2023 में अपनी नई व प्रीमियम MPV, मारुती सुजुकी invicto को भारत में लांच किया था। यह गाडी असल में टोयोटा के तरफ से आने वाली इन्नोवा ह्यक्रोस का ही एक रिबैज वर्शन है। अगर आप एक ऐसी गाडी की तलाश में है, जो की स्पेसियस केबिन, लुक्सुरियस इंटीरियर और अच्छी परफॉरमेंस के साथ आये, तो आपके लिए मारुती सुजुकी इन्विक्टो के बढ़िया विक्लप हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी Invicto
मारुती सुजुकी Invicto

मारुती सुजुकी invicto में आपको अनोखा और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, यह नया डिज़ाइन इस गाडी को इन्नोवा ह्यक्रोस से अलग दिखता है। इस गाडी में आपो नई nexwave ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की अर्बन क्रोम एक्सेंट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको नए LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड DRLs भी देखने को मिल जाते है। मारुती सुजुकी invicto के साइड प्रोफाइल की बात करी जाये, तो इसमें आपको नए ड्यूल टोन एलाय व्हील, क्रोम डोर हैंडल के साथ देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको रूफ रेल, LED टेल लैंप, रूफ स्पोइलर और क्रोम से गार्निश की गई बूट लिड भी देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

मारुती सुजुकी Invictor के इंटेरियर की बात करे, तो इसमें आपको लुक्सुरियस व स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको डैशबोर्ड के अंदर 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको सुजुकी कनेक्ट का फीचर्स दिया गया है, यह एक एडवांस टेलेमाटिक सिस्टम है, जिसमे की 40 से भी ज्यादा इंटेलीजेंट फीचर्स देखने को मिल जाते है, जैसे की रिमोट ऑपरेशन्स, व्हीकल ट्रैकिंग, सेफ्टी अलर्ट अतियदि। मारुती सुजुकी invicto के अंदर आपको पनरोमैंस सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर से लिपटा हुआ स्टीयरिंग व्हील जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावरफुल इंजन

मारुती सुजुकी Invicto
मारुती सुजुकी Invicto

मारुती सुजुकी Invicto एक पावरफुल MPV गाडी है, इस गाडी में आपको 2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 172 bhp की पावर और 188 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इस गाडी में आपको इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिल जाती है, जो की 11 Bhp की पावर और 206 Nm का टार्क पैदा करती है। ऐसा होने से इस गाडी में आपको 150 bhp की पावर और 300 Nm टार्क का कंबाइन आउटपुट देखने को मिलता है। इस गाडी के अंदर आपको e-CVT ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। Invicto के माइलेज की बात करे, तो इस गाडी में आपको 23.24 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

मारुती सुजुकी शुरू से ही भारत में अपनी गाडी को किफायती दाम पे लांच करती आरही है, इस बार भी इस कंपनी ने अपनी नई invicto MPV के साथ भी एहि किया है। मारुती सुजुकी की invicto MPV को भारत के अंदर बेहद ही किफायती व सस्ते दाम पे लांच किया गया है। इस गाडी की भारत में कीमत मत्र 24.80 लाख रुपए से शुरू हो जाती है और 28.42 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा मारुती सुजुकी ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

प्रकारएक्स-शोरूम मूल्यडाउन पेमेंटEMI
जेटा प्लस (7 सीटर)₹ 24.80 लाख₹ 2.88 लाख₹ 54,817
जेटा प्लस (8 सीटर)₹ 24.85 लाख₹ 2.89 लाख₹ 54,917
आल्फा प्लस (7 सीटर)₹ 28.42 लाख₹ 3.29 लाख₹ 62,694

यह भी देखिए: Bajaj Pulsar RS200 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment