Skoda Slavia मिलेगी अब कम डाउन पेमेंट व EMI प्लान पर

Skoda Slavia

Skoda एक Czech ऑटोमोबाइल कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भारत में अपनी आरामदायक व फीचर्स से भरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है। अगर आप आपके लिए एक ऐसी कार ढूंढ रहे है, जिसमे आपको बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर्स व प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिले, तो आपके लिए स्कोडा कंपनी की Slavia सेडान एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। slavia को स्कोडा कंपनी ने भारत के अंदर स्कोडा रैपिड के रिप्लेसमेंट के तौर पे उतरा है। यहाँ पे इस गाडी को एक सब कॉम्पैक्ट सेडान के सेगमेंट में लाया गया है।

साइज व डायमेंशन

स्कोडा Slavia
स्कोडा Slavia

स्कोडा की Slavia सेडान को MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाया गया है, यह प्लेटफार्म भारतीय सड़को और हालातो को ध्यान में रखके दिया गया है। ये वही प्लेटफार्म है, जो की स्कोडा कुषाक और वॉक्सवैगन की तैगुन SUV में देखने को मिल जाता है। Slavia गाडी में आपको 4453 mm की लम्बाई देखने को मिल जाती है, वही 1760 mm का चौड़ाई भो देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 1469 mm की हाइट और 2651 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है । इस गाडी में आपको 521 लीटर की बड़ी स्टोरेज भी दी गई है।

मॉडर्न डिज़ाइन

Slavia में आपको शार्प व एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको हेक्सागोनल ग्रिल देखने मिल जाती है , जो की क्रोम रिब, LED हेडलैंप, DRLs, LED फोग लैंप और LED टेल लैंप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा स्कोडा की स्लाविआ में आपको रियर सपोलिएर और शार्क फिन एंटेना भी देखने को मिल जाता है। Slavia भारत के अंदर 5 रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

स्कोडा Slavia
स्कोडा Slavia

स्कोडा की Slavia एक पावरफुल सेडान कार है, इस गाडी में आपको दो प्रकार के इंजन के विक्लप देखने को मिल जाते है। जहा पे की इसके 1.0 लीटर का TSI इंजन, जो की 115 PS की पावर और 178 Nm का टार्क पैदा करता है। वही 1.5 लीटर का TSI इंजन जो की 150 PS की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है । इसके अलावा ये दोनों ही इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैन्युअल, DCT और AMT ट्रांसमिशन का विक्लप देखने को मिल जाता है। ग्राहक अपनी पसंद व जरुरत अनुसार कोई से भी ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

स्कोडा कंपनी भारत के अंदर शुरू ही अपनी गाडी को बेहद ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। स्कोडा कंपनी की slavia भी आपको भारतीय मार्किट में बेहद ही सस्ते व किफायती दाम में देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर slavia सेडान की कीमत मत्र 11.39 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की 18.68 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा स्कोडा कंपनी ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस सेडान को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

प्रकारइंजनट्रांसमिशनमूल्य (एक्स-शोरूम दिल्ली)EMIडाउन पेमेंट
एक्टिव 1.0L TSI MT999 cc, पेट्रोलमैनुअल₹ 11.39 लाख₹ 18,414₹ 2.28 लाख
एम्बिशन प्लस 1.0 TSI MT999 cc, पेट्रोलमैनुअल₹ 12.49 लाख₹ 20,205₹ 2.50 लाख
एम्बिशन 1.0L TSI MT999 cc, पेट्रोलमैनुअल₹ 13.19 लाख₹ 21,345₹ 2.64 लाख
एम्बिशन प्लस 1.0 TSI AT999 cc, पेट्रोलऑटोमैटिक (टीसी)₹ 13.79 लाख₹ 22,308₹ 2.76 लाख
स्टाइल (गैर-सनरूफ)999 cc, पेट्रोलमैनुअल₹ 14.30 लाख₹ 23,124₹ 2.86 लाख
एम्बिशन 1.0L TSI AT999 cc, पेट्रोलऑटोमैटिक (टीसी)₹ 14.49 लाख₹ 23,433₹ 2.90 लाख
स्टाइल 1.0L TSI MT999 cc, पेट्रोलमैनुअल₹ 14.80 लाख₹ 23,941₹ 2.96 लाख
एम्बिशन 1.5L TSI MT1498 cc, पेट्रोलमैनुअल₹ 14.94 लाख₹ 24,166₹ 2.99 लाख
स्टाइल 1.0 TSI AT ड्यूल टोन999 cc, पेट्रोलऑटोमैटिक (टीसी)₹ 15.95 लाख₹ 25,813₹ 3.19 लाख
स्टाइल 1.0L TSI AT999 cc, पेट्रोलऑटोमैटिक (टीसी)₹ 16.00 लाख₹ 25,891₹ 3.20 लाख
एम्बिशन 1.5L TSI DSG1498 cc, पेट्रोलऑटोमैटिक (डीसीटी)₹ 16.24 लाख₹ 26,277₹ 3.25 लाख
एम्बिशन 1.5L TSI DSG ड्यूल टोन1498 cc, पेट्रोलऑटोमैटिक (डीसीटी)₹ 16.29 लाख₹ 26,355₹ 3.26 लाख
स्टाइल 1.5L TSI MT1498 cc, पेट्रोलमैनुअल₹ 17.00 लाख₹ 27,508₹ 3.40 लाख
एनिवर्सरी एडिशन 1.5L TSI MT1498 cc, पेट्रोलमैनुअल₹ 17.00 लाख₹ 27,508₹ 3.40 लाख
स्टाइल 1.5L TSI DSG1498 cc, पेट्रोलऑटोमैटिक (डीसीटी)₹ 18.40 लाख₹ 29,763₹ 3.68 लाख
स्टाइल 1.5L TSI DSG ड्यूल टोन1498 cc, पेट्रोलऑटोमैटिक (डीसीटी)₹ 18.45 लाख₹ 29,841₹ 3.69 लाख
एनिवर्सरी एडिशन 1.5L TSI DSG1498 cc, पेट्रोलऑटोमैटिक (डीसीटी)₹ 18.58 लाख₹ 30,062₹ 3.72 लाख
एनिवर्सरी एडिशन 1.5L TSI DSG ड्यूल टोन1498 cc, पेट्रोलऑटोमैटिक (डीसीटी)₹ 18.68 लाख₹ 30,223₹ 3.74 लाख

यह भी देखिए: Mahindra Scorpio क्लासिक का पूरा EMI प्लान

Leave a Comment