Suzuki Access 125 को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Suzuki Access 125

सुजुकी एक्सेस 125 भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस, कम्फर्ट और फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को सुजुकी ने पहेली बार भारत के अंदर 2007 में लांच किया था। यह स्कूटर भारत के अंदर सुजुकी की access 110 की सक्सेसर के रूप में सामने आई थी। तभी से लेके अभी तक इस स्कूटर में आपको कई सारे बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को अप टू डेट रखते है। अगर आप आपके लिए एक बढ़िया स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की 125 cc के सेगमेंट की हो तो आपके लिए एक्टिवा 125 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्ष डिज़ाइन

1 94
सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 में आपको स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको कर्वी बॉडी स्मूथ लाइन और क्रोम के एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको सिंगल पोड हेडलाइट, LED पोजीशन लाइट के साथ दी गई है। इस स्कूटर में आपको एप्रन माउंटेड टर्न इंडिकेटर भी फ्रंट में दिए गए है। इस स्कूटर की साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इस स्कूटर में आपको हीट शील्ड और सिंगल पीएस सीट देखने को मिल जाती है, जो की पिलीऑन ग्रैब रेल के साथ आती है। इस स्कूटर के रियर एन्ड में आपको LED टेल लाइट और बड़ा लगेज रैक भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

2 96
सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 124 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस स्कूटर में 6750 rpm पे 8.7 PS की पावर और 5500 rpm पे 10 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको CVT ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को स्मूथ और रेस्पॉन्सिव राइड देता है। इस स्कूटर में आपको 52 Kmpl की माइलेज और 98 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड
इंजन डिसप्लेसमेंट124 cc
पावर8.7 PS @ 6750 rpm
टॉर्क10 Nm @ 5500 rpm
ट्रांसमिशनCVT
माइलेज52 kmpl
टॉप स्पीड98 kmph

किफायती कीमत और EMI प्लान

सुजुकी की एक्सेस सीरीज भारत के अंदर हमेशा से ही किफायती कीमत पे देखने को मिलती आरही है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹79,899 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर सुजुकी ने अभी हाल ही में अपनी एक्सेस 125 के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिनके चलते अब इस स्कूटर को खरीद पाना भारत के अंदर और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
ड्रम – एलॉय व्हीलरु. 79,899रु. 2,302रु. 29,333
डिस्क – एलॉय व्हीलरु. 83,230रु. 2,408रु. 30,107
स्पेशल एडिशनरु. 84,760रु. 2,457रु. 30,627
राइड कनेक्ट एडिशन – डिस्करु. 88,990रु. 2,593रु. 31,533

यह भी देखिए: Honda Activa 125 स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment