KIA और Hyundai जल्द करेंगी भारत में अपनी नई गाड़ियां लांच

किआ और हुंडई की नई आने वाली गाड़िया

किआ और हुंडई दोनों ही भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। यह दोनों ही कम्पनिया भारत के अंदर अलग अलग सेगमेंट में अलग अलग रेंज की गाड़िया अपने लाइनअप में रखती है। इन दोनों ही ब्रांड को भारत के अंदर अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर और कॉम्पिटिटिव कीमत के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। अब आपको भारत में अंदर जल्द ही किआ और हुंडई कंपनी की नई गाड़िया जल्द ही देखने को मिलनी वाली है।

1. किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

किआ सॉनेट एक सब 4 मीटर SUV है, जो की भारत के अंदर हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV300 जैसी कॉम्पैक्ट SUV से मुकाबला करती है। सॉनेट को किआ ने भारत के अंदर 2020 में लांच किया था। किआ ने सॉनेट की एक साल से भी कम वक्त में 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट गाड़िया भारत में लांच के बाद बेचीं थी।

किआ अपनी इस लोकप्रिय SUV को अब भारत में जल्द ही एक नए फेसलिफ्ट अवतार में उतरने वाली है, जहा पे इस गाड़ी में आपको नया बुमेरांग आकर का हेडलैंप, LED DRLs के साथ देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा बड़ी और एजिएर टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल जाएगी।

2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा एक मिड साइज SUV है, जो की भारत के अंदर किआ सेल्टोस, टाटा हरियर और MG हेक्टर जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। यह कार भारत की बेस्ट सेल्लिंग SUVs में से एक रही है। किआ ने 2015 से लेके अभी तक इस कार की कुल 2 लाख यूनिट से भी ज्यादा गाड़िया भारत में बेचीं है। इस कार का सेकंड जनरेशन मॉडल हुंडई ने 2020 मै भारत के अंदर लांच किया था। अब हुंडई जल्द ही अपनी इस गाडी को भारत में एक फेसलिफ्ट अवतार में उतरने वाली है। जहा पे इस गाडी में आपको नई डिज़ाइन की ग्रिल, LED हेडलाइट और नया बम्पर देखने को मिल जायेगा।

इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल, 1.5 लीटर का डीजल और 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। इस कार को हुंडई जल्द ही भारत में 2024 के दूसरे हाफ में लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.16 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

3. किआ EV9

किआ EV9
किआ EV9

किआ EV9 एक नई इल्क्ट्रिक SUV है, जो की हुंडई की ioniq 5 से प्रेरणा लेके किआ दवारा बनाई गई है। ये इलेक्ट्रिक कार इस वक्त कई देशो में इंटरनेशनल मार्किट के अंदर लांच कर दी गई है। भारत के अंदर भी यह कार जल्द ही 2024 में किआ दवारा लांच कर दी जाएगी।

भारत के अंदर किआ की यह पहेली इलेक्ट्रिक कार होगी। इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको बड़ी ग्रिल, LED पैटर्न, स्लिम LED हेडलाइट और फ्लश डोर हैंडल जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाएगी। इस कार मैंआपको 400 km की रेंज भी देखने को मिल जाएगी।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होगी Toyota की नई SUV गाडी

Leave a Comment