अब किफायती EMI प्लान पर मिलेगी Mini की ये लक्ज़री गाडी

Mini कूपर कॉउंटरिमान

अगर आप भी आपके लिए एक कॉम्पैक्ट कार की तलाश कर रहे है, जो की स्टाइल परफॉरमेंस और वेर्सटिलिटी के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आये, तो आपके लिए मिनी कूपर कॉउंटरिमान एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यह कार मिनी कूपर के लाइनअप की सबसे ज्यादा बड़ी और सबसे ज्यादा स्पेसियस मॉडल है। मिनी कूपर एक जानी मानी ब्रिटिश ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की भारत के अंदर अपनी आकर्षक और प्रीमियम गाड़ियों के लिए जानी जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मिनी कूपर कॉउंटरिमान
मिनी कूपर कॉउंटरिमान

मिनी कूपर कॉउंटरिमान में आपको अनोखा और रुग्गड़ लुक देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को अपने सेगमेंट में किसी भी अन्य गाडी से अलग बनता है। इस कार में आपको काले मेष वाली ग्रिल, गोल LED हेडलाइट, फोग लाइट, कंट्रास्ट काली रूफ, सिल्वर रूफ रेल, 17 इंच के एलाय व्हील, LED टेल लाइट और इंटीग्रेटेड बम्पर के साथ नया रियर बम्पर जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको छे ड्यूल टोन रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

मिनी कूपर कॉउंटरिमान
मिनी कूपर कॉउंटरिमान

मिनी कूपर कॉउंटरिमान, मिनी कूपर के तरफ से आने वाली एक पावरफुल कार है। इस कार में आपको 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 189 bhp की पावर और 280 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इसके अलावा इस गाडी में आपको सात स्पीड का DCT यूनिट भी देखने को मिल जाता है। कॉउंटरिमान में आपको दो प्रकार के ड्राइव मोड भी देखने को मिल जाते है : स्पोर्ट और ग्रीन। यह कार भारत के अंदर मत्र 7.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 225 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन2L 4-Cylinder Petrol (189 bhp, 280 Nm)
ट्रांसमिशन7 स्पीड DCT यूनिट
ड्राइव मोड्सस्पोर्ट, ग्रीन
0 से 100 kmph7.5 सेकंड
टॉप स्पीड225 kmph

किफायती कीमत और EMI प्लान

मिनी कूपर भारत के अंदर हमेशा से ही एक प्रीमियम और लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की गाड़िया भारत में एक प्रीमियम कीमत पे आती है। मिनी कूपर कॉउंटरिमान भी भारत के अंदर मत्र ₹47.75 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹49.00 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस कार के लिए मिनी कूपर ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

वेरिएंटकीमतEMIडाउनपेमेंट
Cooper S₹ 42.40 लाख₹ 1.11 लाख₹ 12.72 लाख
JCW Inspired₹ 49.50 लाख₹ 1.29 लाख₹ 14.85 लाख

यह भी देखिए: MG भारत में करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लांच! देगी 402km रेंज

Leave a Comment