MG भारत में करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लांच! देगी 402km रेंज

MG 5 EV

MG एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपने इनोवेशन और एक्सीलेंस के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अब तैयार है भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, MG 5 EV को लांच करने के लिए। ऐसा बताया जा रहा है की यह कार भारत के अंदर जल्द ही जनुअरी 2024 तक लांच कर दी जाएगी। इस कार में आपको बढ़िया स्पेसियस केबिन और कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलने वाले है। अगर आप आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार लेने का सोच रहे है, तो MG 5 EV आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

MG 5 EV
MG 5 EV

MG 5 EV में असल में चीन में बेचीं जा रही, सबसे ज्यादा लोकप्रिय एस्टेट कार “Roewe Ei5” पे आधारित है। इस कार में आपको मॉडर्न और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको नई और अनोखी ग्रिल भी देखने को मिल जाएगी। MG 5 EV में आपको LED हेडलाइट, रूफ रेल और एलाय व्हील जैसे कई सारे आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट देखने देखने को मिल जाते है। यह कार भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 578 लीटर की बूट स्पेस देखने को मिल जाती है, जो की 1367 लीटर तक एक्सपैंड की जा सकती है।

परफॉरमेंस

MG 5 EV
MG 5 EV

MG 5 EV में आपको 61 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 156 PS की पावर और 260 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। MG 5 EV में आपको 185 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। यह कार मत्र 8.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस कार में आपको 402 Km की शानदार रेंज भी एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी। यह कार भारत के अंदर AC और DC दोनों ही फ़ास्ट चार्जिंग के विकल्प में आएगी।

पैरामीटरमान
बैटरी क्षमता61 Kwh लिथियम आयन
मोटर पावर156 PS
पीक टार्क260 Nm
टॉप स्पीड185 Kmph
0 से 100 kmph8.3 सेकंड
रेंज402 Km
फास्ट चार्जिंगहाँ (AC और DC दोनों)

क्या होगी कीमत

MG 5 EV भारत के अंदर जल्द ही जनुअरी 2024 में लांच कर दी जाएगी। यह कार भारत के अंदर दो ट्रिम लेवल : SE लॉन्ग रेंज और ट्रॉफी लॉन्ग रेंज, में देखने को मिलेगी। इस कार को MG कंपनी भारत के अंदर अपनी बाकि सभी अन्य गाड़ियों के तरह ही किफायती कीमत पे लांच करेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹27 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी। यह कार भारत के अंदर हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और टाटा नेक्सॉन EV से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: केवल ₹14,750 भर कर घर लाएं OLA S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment