इतनी कम कीमत पर मिलेगी MG की सस्ती इलेक्ट्रिक कार

MG कॉमेट EV

अगर आप भी आपके लिए एक स्मार्ट, किफायती और इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार की तालश कर रहे है, जो की भारत की हैवी ट्रैफिक वाली सड़को पे भी बड़े ही आराम से चलाई जा सके, तो आपके लिए MG कॉमेट EV के बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। MG कॉमेट EV असल में एक नई इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जो की MG मोटर दवारा भारत में लाइ गई है। इस कार में आपको एडवांस, टेक्नोलॉजी, कम्फर्ट और परफॉरमेंस का शानदार मेल देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

MG कॉमेट EV
MG कॉमेट EV

MG कॉमेट EV एक फ्यूचरिस्टिक और स्पोर्टी डिज़ाइन वाली कार है। इस कार में आपको लौ और वाइड स्टान्स देखने को मिल जाता है। यह कार शार्प LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको फ्रंट ग्रिल में MG का आइकोनिक लोगो देखने को मिल जाता है, जोकि क्रोम के एक्सेंट के साथ आता है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको स्मूथ कंटूर 16 इंच के एलाय व्हील के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार के रियर में आपको ड्यूल टोन बम्पर फोग लैंप और स्पोइलर के साथ देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

MG कॉमेट EV
MG कॉमेट EV

MG कॉमेट EV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 17.3 kwh की प्रिस्मैटिक सेल बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस कार को 230 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेती है। इसके अलावा इस कार में आपको 50 kw की DC फ़ास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाती है, इसके मदद से आप इस कार को मत्र 30 मिनट में 10% से 80% तक पूरा चार्ज कर पाएंगे। इसके आलावा इस कार में आपको सिंगल मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 41 bhp की पावर और 110 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट।

पैरामीटरविवरण
बैटरी17.3 kWh प्रिस्मैटिक सेल
रेंज230 km
चार्जिंग टाइम30 मिनट (10% से 80%)
मोटरसिंगल, 41 bhp, 110 Nm
ड्राइविंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट

किफायती कीमत

MG मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। MG ने अपनी कॉमेट EV को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.63 लाख रुपए एक्स शौरूम तक जाती है। इसके अलावा MG ने कॉमेट EV के लिए भारत के अंदर कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
पेसRs. 7,18,200Rs. 15,437Rs. 1,33,370
प्लेRs. 8,35,200Rs. 17,952Rs. 1,53,313
प्लश गेमर एडीशनRs. 10,63,000Rs. 19,306Rs. 1,64,052

यह भी देखिए: मात्र ₹12,000 की EMI पर मिलेगी Tata Punch SUV

Leave a Comment