इस दिवाली Maruti Alto K10 मिलेगी कम कीमत व आसान EMI प्लान पर

मारुती सुजुकी Alto K10

अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी गाडी की तलाश कर रहे है जो की बढ़िया परफॉरमेंस, कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और शानदार फीचर्स के साथ किफायती बजट में मिले तो आपके लिए मारुती सुजुकी की Alto k10 के बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। मारुती सुजुकी भारत की एक जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है और यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलायबिलिटी और किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Alto K10

मारुती सुजुकी Alto K10 एक पावरफुल हैचबैक कार है। इस गाडी के अंदर आपको 1 लिरे का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस गाडी में 67 PS की पावर और 89 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विक्लप भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको आपको एक CNG वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 57 PS की पावर और 82 Nm का टार्क पैदा करता है । इसके अलावा इस गाडी में आपको 33.85 km/kg की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। वही इसके पेट्रोल वैरिएंट में भी आपको 24.39 kmpl की बढ़िया माइलेज दी गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी Alto K10

मारुती सुजुकी alto K10 एक अनोखे यूथफुल और कंटेम्पररी डिज़ाइन के साथ आती है। इस गाडी के फ्रंट में आपको हनीकांब ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप और बोल्ड बम्पर देखने को मिल जाता है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करी जाये, तो वह आपको बॉडी के रंग के डोर हैंडल्स, ORVMs, ब्लैक स्टील व्हील और फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर आल्टो k10 छे आकर्षक रंगो के विकल्पों में देखने को मिल जाती है ।

किफायती कीमत और EMI प्लान

मारुती सुजुकी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों की रेलिएबिल्टी, बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी alto K10 की कीमत मत्र ₹3.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹5.90 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा इस गाडी का CNG वैरिएंट भारत में मत्र ₹5.96 लाख रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाता है। मारुती सुजुकी ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाड़ी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल कीमत (इक्स-शोरूम)EMI (60 महीने @ 10.5%)डाउन पेमेंट
STD₹ 3.99 लाख₹ 7,718₹ 1,15,923
LXI₹ 4.35 लाख₹ 9,353₹ 1,37,339
VXI₹ 4.55 लाख₹ 9,788₹ 1,41,375
VXI Plus₹ 4.81 लाख₹ 10,349₹ 1,47,699
VXI AT₹ 5.04 लाख₹ 10,852₹ 1,53,192
VXI Plus AT₹ 5.31 लाख₹ 11,413₹ 1,59,302
VXI S-CNG₹ 5.96 लाख₹ 11,529₹ 1,61,448

यह भी देखिए: नई Tata Nexon EV मिलेगी इस दिवाली कम कीमत व EMI प्लान पर

Leave a Comment