मात्र ₹8000 की EMI पर मिलेगी ये Maruti Suzuki की गाडी

मारुती सुजुकी Ignis

अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी कार की तलाश कर रहे है, जो की दमदार परफॉरमेंस, मॉडर्न इंटीरियर और स्टाइल के साथ आये, तो आपके लिए मारुती सुजुकी ignis के बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस गाडी के अंदर आपको परफॉरमेंस, प्रक्टिकलिटी और स्टाइल का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। यह अपने कृक्य और रिफ्रेशिंग डिज़ाइन के कारण बाकि गाड़ियों से अलग दिखाई देती है। इस गाडी के अंदर आपको आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है, जो की कई सारे फीचर्स के साथ आता है।

मॉडर्न डिज़ाइन व फीचर्स

मारुती सुजुकी Ignis
मारुती सुजुकी Ignis

मारुती सुजुकी ignis में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी को मार्किट में मिलने वाली किसी भी अन्य कार से अलग और ज्यादा आकर्षित दिखता था। इस गामे आपको किसी SUV के तरह हाई स्टान्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको नई क्रोम की ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी को पहले से भी ज्यादा बोल्ड बनती है। मारुती इग्निस में आपको फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको स्पोर्टी रूफ रेल और स्ट्राइकिंग रियर स्पोइलर जैसे भी फीचर्स देखने को मिल जाते है।

मारुती ने अपनी ignis गाडी के अंदर आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। Ignis के अंदर आपको बढ़िया रोड प्रजेंस के लिए 15 इंच के काले रंग के एलाय व्हील भी दिए गए है। इस गाडी में आपको हर तरफ क्लाद्डिंग देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी को स्टाइलिश व मॉडर्न लुक देती है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी Ignis नो अलग अलग रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Ignis
मारुती सुजुकी Ignis

मारुती Suzuki Ignis में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 81.80 bhp की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको दो प्रकार के ट्रांसमिशन के विकल्प भी देखने को मिल जाते है, ग्राहक अपने अनुसार 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड का आटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन में से किसी भी एक का चयन का सकते है। इस गाडी में आपको मैन्युअल वैरिएंट के अंदर 20.89 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। वही इसके AMT वैरिएंट के अंदर आपको 20.80 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत और EMI

मारुती सुजुकी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। मारुती सुजुकी ने ignis को भी भारत के बेहद ही सस्ते व किफायती कीमत पे लांच किया है। भारत के अंदर इस गाडी की कीमत मत्र 5.84 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 8.30 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा मारुती सुजुकी ने Ignis गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकल है, जिसके चलते इस गाडी को खरीदना पहले से भी ज्यादा आसान हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउन पेमेंट EMI
सिग्माRs. 5.84 लाखRs. 1.51 लाखRs. 11,297
डेल्टाRs. 6.32 लाखRs. 1.80 लाखRs. 12,342
डेल्टा AMTRs. 6.81 लाखRs. 1.92 लाखRs. 13,406
जेटाRs. 6.84 लाखRs. 1.93 लाखRs. 13,464
जेटा AMTRs. 7.33 लाखRs. 2.04 लाखRs. 14,528
आल्फाRs. 7.42 लाखRs. 2.06 लाखRs. 14,721
आल्फा AMTRs. 7.91 लाखRs. 2.18 लाखRs. 15,785

यह भी देखिए: मात्र ₹2,400 की EMI पर मिलेगी TVS Jupiter स्कूटर

Leave a Comment