5 सबसे किफायती लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़ियां

सबसे ज्यादा किफायती लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़िया

इलेक्ट्रिक गाड़िया अब भारत के अंदर और भी ज्यादा लोकप्रिय व् सुलभ हो चुकी ही। यह सब भारत सरकार के सहयोग दवारा ही हुआ है। भारतीय सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पे जो इंसेंटिव व् सब्सिडी देती है, उसके कारण ही लोगो को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद पाना किफायती लगता है और ग्राहक ICE इंजन वाली गाड़ियों के बजाये इलेक्ट्रिक गाड़िया ले पाते है। परन्तु मार्किट के अंदर आई इस इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लेहेर को देख कई सारे लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर भी अब भारत के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बेच रहे है। आइये जानते है की कोनसी है भारत की 5 सबसे ज्यादा किफायती लक्ज़री गाड़िया।

1. Mini Cooper SE

Mini Cooper SE
Mini Cooper SE

Mini Cooper SE असल में एक ब्रिटिश आइकोनिक हैचबैक कार, मिनी कूपर का ही इलेक्ट्रिक वर्शन है। इस गाडी के अंदर आपको रेट्रो स्टाइल और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको 32.6 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी में 181 Bhp की पावर और 270 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा यह कार मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है। इस गाडी की टॉप स्पीड 150 kmph तक जाती है। इसके अलावा यह कार एक बार चार्ज करने पे 270 km की बढ़िया रेंज देदेती है।

2. Volvo XC40 रिचार्ज

Volvo XC40 रिचार्ज
Volvo XC40 रिचार्ज

Volvo XV40 रिचार्ज असल में स्वीडिश ब्रांड वॉल्वो को कॉम्पैक्ट SUV XC40 का ही एक इलेक्ट्रिक वर्शन है। यह एक स्पेसियस व् प्रीमियम केबिन वाली पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस गाडी के अंदर आपको 78 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी में 402 bhp की पावर और 660 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक SUV मत्र 4.9 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस गाडी की टॉप स्पीड 180 kmph तक जाती है। वही इस गाडी में आपको 418 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।

3. Kia EV6

Kia EV6
Kia EV6

किआ की EV6 एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है, जो की कोरियाई मैन्युफैक्चरर किआ दवारा बनाई गई है । यह इलेक्ट्रिक कार स्लीक व् फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ आती है। इस गाड़ी के अंदर आपको कई सारे शानदार एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी को किआ ने हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पे बनाया है। यह वही प्लेटफार्म है जिसपे की हुंडई की Ioniq 5 बनाई गई है। इस गाडी में आपको 77.4 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको पावरफुल BLDC हब मोटर भी दी गई है, जो की इस गाडी में 223 bhp की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करती है।

4. Volvo C40 रिचार्ज

Volvo C40 रिचार्ज
Volvo C40 रिचार्ज

Volvo C40 रिचार्ज वॉल्वो के तरफ से आने वाली एक और शानदार व् लुक्सुरियस इलेक्ट्रिक कार है। इस गाडी में आपको कूपे जैसी रूफलाइन और स्पोर्टी स्टान्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा वॉल्वो C40 रिचार्ज को उसी पॉवरट्रेन व् बैटरी पैक के साथ बनाया है जिसपे की Volvo XC40 रिचार्ज को बनाया गया है। इस गाडी के अंदर आपको 78 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 405 bhp की पावर और 660 Nm का टार्क दिया गया है । यह कार मत्र 4.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पार कर जाती है। और इसकी टॉप स्पीड 180 kmph तक जाती है।

5. BMW iX1

BMW iX1
BMW iX1

BMW iX1 असल में जर्मन लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर BMW की ही X1 कार का इलेक्ट्रिक वर्शन है। इस गाडी में आपको स्पेसियस इंटीरियर और स्मूथ परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको 66.4 kwh की बैटरी दी गई है, जो की एक आल व्हील ड्राइव ड्यूल मोटर सेटअप के साथ देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 313 ps की पावर और 494 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। यह गाडी मत्र 5.6 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 440 km की रेंज भी देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: 5 प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे जल्द भारत में लांच

Leave a Comment