₹13,000 की एमी पर मिलेगी Honda Amaze गाडी

Honda Amaze

हौंडा amaze एक स्पेसियस और स्टाइलिश केबिन वाली सेडान कार है, जो की स्मूथ और रेस्पॉन्सिव इंजन के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में आपको कई सारे फीचर्स और एक्सेसरीज भी देखने को मिल जाती है, जो की आपके ड्राइविंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया बना देती है। अगर आप भी आपके लिए एक फॅमिली कार की तलाश कर रहे है, जो की रोज़ मर्रा के कम्यूटर का या वीकेन के क्रूजर का काम करे, तो आपके लिए हौंडा amaze एक बढ़िया कार हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा amaze
हौंडा amaze

नई हौंडा amaze में आपको बोल्ड और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के फ्रंट में आपको क्रोम की ग्रिल देखने को मिल जाती है। यह कार शार्क फिन एंटीना के साथ आती है। हौंडा ने इस कार में 15 इंच के एलाय व्हील दिए है, जो की इस कार को प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देते है। भारत के अंदर यह कार पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

हौंडा amaze
हौंडा amaze

इस गाडी में आपको बढ़िया एक्सटेरियर डिज़ाइन के साथ साथ, इंटीरियर भी बहुत ही ज्यादा शानदार देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है, जहा पे 5 लोग बड़े ही आराम से बैठ सकते है। इस कार में आपको बढ़िया लेग रूम, हेड रूम और शोल्डर रूम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 420 लीटर की बढ़िया बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा amaze में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस सेडान में आपको 1.2 लीटर का i VTEC पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 90 PS की पावर और 110 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम और CVT सिस्टम भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 18.6 kmpl की माइलेज इसके मैन्युअल वैरिएंट में और 18.3 kmpl की माइलेज इसके आटोमेटिक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 4 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग और ड्यूल फ्रंट बैग भी देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.2 लीटर i VTEC पेट्रोल
पावर90 PS
टार्क110 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल और CVT
माइलेज (मैन्युअल)18.6 kmpl
माइलेज (CVT)18.3 kmpl
सेफ्टी रेटिंग4 स्टार Global NCAP
एयरबैगड्यूल फ्रंट बैग

किफायती कीमत और EMI प्लान

हौंडा हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हौंडा ने इस बार भी ऐसा ही किया है। हौंडा amaze की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.13 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.89 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस कार को भारत के अंदर हौंडा ने सात वैरिएंट में लांच किया है। भारत के अंदर हौंडा ने अपनी amaze कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)ईएमआई (प्रति महीना)डाउनपेमेंट
E₹ 7.10 लाख₹ 13,733₹ 1.02 लाख
S₹ 7.64 लाख₹ 15,044₹ 1.10 लाख
S CVT₹ 8.42 लाख₹ 16,781₹ 1.21 लाख
VX₹ 8.62 लाख₹ 17,195₹ 1.24 लाख
Elite Edition₹ 8.76 लाख₹ 17,486₹ 1.26 लाख
VX CVT₹ 9.36 लाख₹ 18,782₹ 1.35 लाख
Elite Edition CVT₹ 9.50 लाख₹ 19,072₹ 1.37 लाख

यह भी देखिए: ₹5.99 लाख रुपए में मिलेगी Tata की सबसे शानदार CNG गाडी

Leave a Comment